अपराधियों एवं माफियाओं पर हो ऐसी कड़ी कार्यवाही कि महिलाएं भय मुक्त हो सकें :- डॉ रोशन जैकब  

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। आयुक्त लखनऊ मण्डल डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में सीतापुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के 37 बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान आयुक्त लखनऊ ने विभागावार एक एक करके समीक्षा की एवं महत्वपूर्ण निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने पुलिस विभाग की समीक्षा करते हुये कितने अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी तथा पंजीकृत अभियोग की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न मामलों में सख्त कार्यवाही होनी चाहिये ताकि अपराधों को समय रहते रोका जा सके तथा दहेज मृत्यु मामलों, पास्कों एक्ट, गैंगस्टर, अनुसूचित जाति, जनजाति उत्पीड़न में भी अभियोग दर्ज करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि जो भी लम्बित मामलें है उनका निस्तारण ससमय करा दिया जाये। उन्होंने संबंधित को कड़े निर्देश दिये कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों एवं मफियाओं पर ऐसी कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाये, जिससे कोई अपराध करने का दुस्साहस न कर पाये तथा महिला की सुरक्षा पर विशेष नजर रखते हुये ऐसी कार्यवाही की जाये, जिससे महिलाओं के अन्दर का डर समाप्त हो। बैठक में डॉ रोशन जैकब डॉ रोशन जैकब ने कर करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि राजस्व को बढ़ानें के लिये और बल दिया जाये।
आईजीआरएस में सभी विभागाध्यक्ष शिकायतों का निस्तारण ज्यादा से ज्यादा तथा समयबद्ध तरीकों से करें। उन्होंने निर्देश दिये कि शिकायतों का सही निस्तारण हो यह सुनिश्चित किया जाये तथा शिकायकर्ता से बात करते हुये उन्हें सही जानकारी से अवगत कराया जाये। आयुक्त लखनऊ ने मुख्यमंत्री लघु सिंचाई की समीक्षा करते हुये नहरों की साफ सफाई एवं टेल तक पानी उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को दिये। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि सभी सड़कों को गढ्डा मुक्त किया जाये, जो भी सड़के मरम्मत करने योग्य है उनका गुणवत्तापरक ढंग से कार्य कराते हुये गढ्डा मुक्त किया जाये तथा जो भी नई सड़कें बनायी जा रही है उसका सर्वे जरूर करें ताकि उसकी गुणवत्ता का पता चल सके। उन्होंने कहा कि खराब सड़क जनता को दर्द देने वाला विषय है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी पम्प स्थापित किये जा रहे है इनका सत्यापन शतप्रतिशत कराया जाये। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में डाटा फीडिंग एवं अपलोडिंग की क्या स्थिति है की जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि सत्यापन हुये डेटा की फीडिंग व अपलोडिंग कार्य जरूर करा लें तथा जंक डेटा को बाहर कर दें। उन्होंने निराश्रित गोवंश की स्थिति की जानकारी लेते मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी पशुओं का टीकाकरण किया जाये एवं जो पशु बीमार है उनका उपचार किया जाये। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत मनरेगा के कार्यों की जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि जो स्कूल मरम्मत करने योग्य है उनकी मरम्मत करायी जाये, यदि धनराशि का अभाव है तो पत्राचार करते हुये मांग कर ली जाये, जिससे बच्चों को स्कूलों में अच्छी सुविधा मिल सके। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत क्या प्रोजेक्ट चल रहे है की जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि सभी गांव जल जीवन मिशन के अन्तर्गत आच्छादित किये जायें। आयुक्त ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की समीक्षा करते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि जो भी राशन पात्रों को दिया जा रहा है उसे टीम लगाकर निरीक्षण कराते रहे, इसमें किसी प्रकार की कोई मनमानी नही होनी चाहिये। पति की मृत्युपरान्त महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत आधार सीडिंग के कार्य केा जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये, समय से निराश्रित महिलाओं के खातों एवं वृद्धावस्था पेंशन में जितनी फीडिंग पूर्ण हो चुकी है उनके खातों में धनराशि भेज दी जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here