इण्डियन आइकाॅनिक पर्सनालिटी अवार्ड सीजन टू का हुआ आयोजन, 50 विभूतियों को मिला सम्मान

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

● कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति को लेकर भी की गई अपील

● कैनविज टाइम्स अखबार को बनाया अपना मीडिया पार्टनर

● मिस कैटेगिरी में खुशी बक्शी, मिसेज़ में मनिका निज़हवाँ व मिस्टर कैटेगरी में अखंड प्रताप सिंह ने जीता खिताब

लखनऊ। एक्सोटिक इंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा रविवार को हुसैनगंज स्थित एक निजी होटल में फैशन शो व इण्डियन आइकाॅनिक पर्सनालिटी अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वीवीआईपी गेस्ट के रूप में कैनविज टाइम्स राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक अखबार के प्रधान सम्पादक एवं चेयरमैन राकेश कुमार पाण्डेय, डा दिनेश वर्मा, सीनी वर्मा इमरजेन्सी फीजिशीयन नार्थवेल हेल्थ न्यूयार्क, अमित कुमार सिंह जनरल मैनेजर होटल गोल्डन ट्यूलिप, अमरेश मिश्रा फिल्म एवं हिस्ट्री राइटर व डा ज्योत्सना जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष बेटिया फाउंडेशन रहे। वहीं मुख्य अतिथि में राहुल गुप्ता रहे। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से हुई। कार्यक्रम की आर्गनाइजर अंशिका सिंह ने बताया कि एक्सोटिक इंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा इण्डियन आइकाॅनिक पर्सनालिटी अवार्ड सीजन टू का आयोजन किया गया। जिसमें यह सीजन टू का फैशन शो देश के किसानों के नाम समर्पित रहा। अंशिका ने बताया कि सीजन टू का प्रथम शो देश के किसानो की वेशभूषा पर रहा। जिसमें प्रतिभागियो ने किसानों की वेशभूषा पर फैशन शो किया। इस शो में मिस्टर, मिस और मिसेज इंडिया के साथ साथ 50 लोगो को इण्डियन आइकाॅनिक पर्सनालिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस शो को और शानदार बनाने के लिए शो की सेलेब्रेटी डाल्फिन दूबे और रूपल भारद्वाज ने भी अपना जलवा बिखेरा। वहीं इस मौके पर निर्णायक मंडल में शमी सिंह राजपूत, अगमप्रीत व दीप सचार रहे।

कार्यक्रम की आर्गनाइजर अंशिका सिंह ने बताया कि एक्सोटिक इंटरनेट द्वारा आयोजित हुए मिस्टर, मिस, एवम मिसेज़ फैशन शो में अलग अलग शहरों से मॉडल्स ने रैंप पर जलवा बिखेरा है। जिसमें कार्यक्रम के इस मौके पर मुख्य अतिथि राहुल गुप्ता ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हार जीत में कोई निराश ना हो, बल्कि अपनी कमी को समझे और आगे आने वाले मंचो पर अपने हुनर से सम्मानित लोगो का दिल जीते। वहीं इस मौके पर बेटियां फाउंडेशन से डॉ ज्योत्स्ना जैन ने महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में बेटियों ने आज अपने माँ बाप का नाम रौशन करने का काम किया हैं। वहीं इस मौके पर उन्होने आंशिका सिंह को भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि अंशिका ने अकेले ही इस पूरे शो आर्गनाइज किया है। इससे बड़ी बात हम सबके लिए नही हो सकती। मिस कैटेगिरी में खुशी बक्शी, मिसेज़ केटेगरी में मनिका निज़हवाँ, मिस्टर कैटेगरी में अखंड प्रताप सिंह ने एक्सोटिक इंडिया का खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम का संचालन एंकर ऋषभ व मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन लक्ष्य निगम ने हँसी के ठहाकों के साथ मौजूदा दर्शको को खूब लोटपोट किया। इस मौके पर मधू तिवारी, दीप्ती आहूजा, प्रिया मिश्रा, वर्षा श्रीवास्तव, आर जे रितिक समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here