इनोवेशन फॉर चेंज संस्था के ड्रॉप बॉक्स का अपर्णा यादव ने किया उद्घाटन

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

● पौधों को राखी बांध दोस्ती करने एवं प्रकृति के प्रति प्यार का दिया संदेश

● हर घर तिरंगा अभियान में सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए- अपर्णा यादव

लखनऊ। महानगर स्थित टीनी वीनी शैक्षिक संस्था के द्वारा रविवार को एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री अपर्णा यादव रही। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम नन्हे बच्चों ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में इवेंट मैनेजर रिझा सिंह रही। टीनी वीनी शैक्षिक संस्था की तरफ से अदिती मुखर्जी ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्य तौर पर जन्माष्टमी, रक्षाबंधन और मित्रता का समन्वय रहा, जिसमें बच्चों ने राखी बनाना, जन्माष्टमी रासलीला हेतु हांडी सजाना, कार्ड बनाना, राखी की थाल सजाने आदि की कार्यशाला में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर्णा यादव ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। यह देश की बात है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार से राजनीति या जातिवादी नही करनी चाहिए। हालांकि उन्होने यह भी कहा कि हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत मैने अपने घर पर तिरंगा लगाकर कर दी है आप सबको भी इसमें पूरा सहयोग करना चाहिए एवं इस दूसरे को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति को देखकर उन्होने कहा कि वाकई में बच्चों ने बड़ी मेहनत की है और इसके पीछे इनके गुरू का रोल सबसे अहम है। क्योकि एक गुरू ही ऐसा होता है जो खराब से खराब शिष्य को सुधारने की पूरी कोशिश करता है और सही मार्ग पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करता है। वहीं इस मौके पर उन्होने सावन के अवसर पर पर्यावरण हरियाली की रक्षा हेतु पौधों को राखी बांध दोस्ती करने एवं प्रकृति के प्रति प्यार व्यक्त करने के लिए भी प्रेरित किया। सामाजिक सरोकार को बढ़ावा देने हेतु गरीब एवं असहाय बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रही इनोवेशन फॉर चेंज संस्था के ड्रॉप बॉक्स यानि डोनेशन बॉक्स का उद्घाटन भी किया। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग समाज को एक बेहतर दिशा दे सकें। इस अवसर पर कई तरह के स्टाॅल लगाए गये जिनमें मोमोज समेत कई स्टाॅल आकर्षण का केन्द्र बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here