इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड में सामाजिक कार्यकर्ता शिखा तिवारी ने लगाया निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

● शिविर में 152 लोगों को परामर्श देते हुए शुगर, ब्लड प्रेशर समेत कई जांचे हुई निशुल्क

लखनऊ। इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड क्षेत्र में ओजस चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में सामाजिक कार्यकर्ता एवं पार्षद प्रत्याशी शिखा तिवारी के द्वारा निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण भी किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं पार्षद प्रत्याशी शिखा तिवारी ने कहा कि आयुर्वेद ही ऐसी विधा है जिसने कि इस कोरोना कॉल में सभी के लिए संजीवनी के रूप में कार्य किया है। हमारा एक छोटा सा प्रयास है कि क्षेत्र के जन जन तक आयुर्वेद को पहुंचाने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया जाए यही एक बेहतर माध्यम है। शिविर का उद्घाटन डी एस दुबे एवं मो जावेद के द्वारा किया गया। वहीं इस मौके पर समाजसेवी विनीत कुमार शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासियों ने अपना परीक्षण कराया। शिविर में आयुर्वेदाचार्य डॉ पंकज मणि एवं उनकी टीम ने विभिन्न रोगों कब्ज, अर्थराइटिस, मधुमेह, सर्वाइकल, कमर दर्द सहित कई बीमारियों से ग्रस्त कुल 152 लोगों को परामर्श देते हुए शुगर, ब्लड प्रेशर एवं अन्य रोगों की जांचों को भी निःशुल्क कराया गया। इसमें सबसे ज्यादा गठिया, उदर रोग व त्वचा रोग के मरीज रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here