ईमानदार उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली और सस्ती बिजली देने की प्रतिबद्धता-श्रीकांत शर्मा

0
6004

उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार आप सबको सस्ती, भरपूर और निर्बाध बिजली देने के लिये प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सतत प्रयासरत है। आप सभी को विदित है कि तीन वर्ष पूर्व तक प्रदेश में बिजली आना खबर होती थी और अब बिजली जाना खबर बनती है।

 

 

प्रदेश के हर कोने में निर्बाध बिजली पहुंचाने की सरकार की मंशा आप सबके सहयोग के बगैर पूरी नहीं हो सकती। इसके लिये बिजली चोरी पर अंकुश और लाइन लॉस 15 फीसदी से कम होना जरूरी है। इसी क्रम में मैंने माननीय सांसदों, विधायकों और ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर सहयोग की अपील की है। जनप्रतिनिधि बिजली का बिल भरने और बिजली चोरी रोकने के अभियान का हिस्सा बनेंगे।

मेरी भी आप सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि आप सभी AT&C लॉस 15 फीसदी से कम लाने के इस अभियान में सहयोग करते हैं तो आपके फीडर को 24 घंटे बिजली, प्राथमिकता से जर्जर तारें बदलना और ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के कार्य तेजी से सम्भव हो सकेंगे। इसके लिये आपका समय से बिजली बिल भरना और बिजली चोरी रोकने में मदद करना बेहद जरूरी है।

आप भी अपने गाँव के फीडर के लाइन लॉस को 15 फीसदी से नीचे लाने में सहयोग करें और 24 घंटे बिजली पाएं। साथ ही जर्जर तारों से मुक्ति के साथ गांव के लोड के सापेक्ष 40 फीसदी अधिक ट्रांसफार्मर क्षमता का लाभ उठायें।

  • ईमानदार उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली और सस्ती बिजली देने की प्रतिबद्धता जनसहयोग के बिना पूरी नहीं हो सकती। सरकार ने बिजली थाने खोले हैं लेकिन जब जनप्रतिनिधि और जनता का सहयोग मिलेगा तभी यह अभियान सफल होगा।

 

नवनीत दीक्षित कैनविज टाइम्स ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here