खेतों व बागों में फसलों के साथ आवश्यक मधुमक्खी बॉक्स रखेंगे किसान

लखनऊ। विकास खण्ड गोसाईगंज सभागार में शहद के उद्योग लगान के लिए बैठक का आयोेजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी 100 महिलाओ ने प्रतिभाग किया। विकाश खण्ड गोसाईगंज के कपेरामदारपुर, सेल्हुमऊ, पंचसरा व दसनापुर आदि गांव में परंपरागत तरीके से हो रहे शहद उत्पादन को वृहद स्तर पर उद्यम लगाकर उत्पादन करने हेतु तकनीकी सहयोग बृजबिहारी शुक्ला द्वारा दिया गया। बृजबिहारी ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत लगने वाले उद्योगो एवं अनुदान के बारे में बताया। बृजबिहारी शुक्ला ने बताया कि सरकार शहद के प्रोसेसिंग व मार्केटिंग तक में सहयोग उपलब्ध करा रही है। किसान अपने खेतों व बागों में फसलों के साथ आवश्यक मधुमक्खी बॉक्स रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here