खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयासरत :- केशव प्रसाद मौर्य

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार संकल्पित भाव से कार्य कर रही है और इस दिशा में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयासरत है। कहा कि मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश बालिका ओलंपिक- 23 की प्रतिभागी बालिकाएं, दुनिया में भारत का नाम नाम रोशन करेंगी। खेल व खेल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि हमें प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया जीतो इंडिया के विजन को मूर्तरूप देना है और निश्चित ही हम कामयाब होंगे। कई खेलों में देश की प्रतिभाओं ने दुनिया में भारत का डंका बजाया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश बालिका ओलंपिक- 23 की प्रतिभागी बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा यही बालिकाएं भारत माता की जय के उद्घोष को दुनिया में गुंजायमान करेंगी।
उपमुख्यमंत्री ने अपने सारगर्भित संबोधन में जहां खेलों और खेल प्रतिभाओं की महत्ता पर प्रकाश डाला और इस दिशा में किये जा सरकारी प्रयासों की जानकारी दी, वहीं खेल प्रतिभाओं में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार भी किया। कहा किप्रधानमन्त्री के आह्वान पर हर लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करायी गयीं। केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश बालिका ओलंपिक- 2023 में खेल प्रतिभाओं को बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य संबोधित कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here