गर्मी मे ठंड की जुगाड़ कहीं आपको अस्पताल ना पहुंचा दे…

0
15
लखनऊ ।अप्रैल मे गर्मी का ये आलम है तो मई जून का क्या आलम होगा ऐसे मे घरों से बाहर निकलना किसी जंग से कम नही है ऐसे मे जान बचाने के लिए राजधानी लखनऊ में जगह-जगह  पर गन्ने की जूस की दुकाने सजी हैं लेकिन ये आपके लिए फायदेमन्द कम और नुकसानदे ज्यादा हैं इसका अंदाज़ा आपको भी होता होगा लेकिन गर्मी के आगे आप और हम समझौता करने मे लगे हैं लेकिन ये समझौता किस्से है ये सोचने की बात है क्योंकीय जगह जगह लगी गन्ने की जूस की दुकानों पर साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जो उनके काउंटर के ऊपर रखे हुए गन्नो के ऊपर हजारों की संख्या में मक्खी बैठी हुई है अब ये मक्खी कहाँ से आई और कहाँ तक नुकसान पहुंचायगी इस बात से हम अंज़ान है और ये जानते हुए भी कि जो दुकानदार गन्ने के साथ जहर का भी जूस निकाल देता है हम उसी को खुशी खुशी ना खुद पी रहा है बल्कि अपने परिवार को भी मीठा ज़हर दे रहा है अब ऐसे मे इन ज़हर की दुकानों पर प्रतिबंध लगाना कितना अनिवार्य है ये सरकार को ज़रूर सोचना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here