छठामील के बढ़ौली गांव में नशामुक्त चौपाल विद दवाई रजाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 11 निर्धन परिवारों में बांटी रजाई

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

● परिवार को नशामुक्त बनाने में गृहणियों की अहम भूमिका हो सकती है – विधायक योगेश शुक्ला

● नशा हम सबकी चौखट पर खड़ा है। हमें अपनी भावी पीढ़ी को नशे से बचाना होगा – नागेन्द्र बहादुर सिंह

लखनऊ। बख़्शी का तालाब के विधायक योगेश शुक्ला ने नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का की प्रशंसा करते हुए कहा कि परिवार को नशामुक्त बनाने में गृहणियों की अहम भूमिका हो सकती है। हर मां अपने बच्चों को बड़े अच्छे संस्कार दे, जिससे उसे कोई बहला-फुसलाकर नशेड़ी ना बना सके। हमें अपने बच्चों को नशे की पहली चुटकी, पहले फूंक और पहली घूंट से बचना होगा। बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला सोमवार को छठामील स्थित ग्राम बढ़ौली में नशामुक्त चौपाल विद दवाई रजाई को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के अंतर्गत आज छठामील में नशामुक्त चौपाल विद दवाई रजाई का बेहतरीन आयोजन हुआ है।
इसमें ग्रामीणों का मुफ्त में इलाज हो रहा है। जरुरतमंदों को ठंड से बचने के लिए रजाई वितरित की जा रही है। वहीं इस मौके पर बच्चों की भी स्टेशनरी किट गिफ्ट के रूप में दी गई। ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के नशों के बारे में आगाह करते हुए कहा कि नशा हम सबकी चौखट पर खड़ा है। हमें अपनी भावी पीढ़ी को नशे से बचाना होगा। नागेन्द्र ने सैकड़ो लोगों को आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प कराया। जिला प्रभारी अनिल अग्रवाल ने कहा कि नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के तहत ग्राम बढ़ौली में नशामुक्त चौपाल विद दवाई-रजाई का सफल आयोजन हो रहा है। इसके पहले कुम्हारावां क्षेत्र के ग्राम बरगदी में नशामुक्त चौपाल लग चुकी है। अगले सोमवार को बीकेटी इलाके के ग्राम सोनवा में नशामुक्त चौपाल लगेगी। नशामुक्त चौपाल को ओज कवि योगेश चौहान व सभासद अवनीश सिंह डब्लू ने भी सम्बोधित किया। नागेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि चौपाल में करीब 350 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। सभी मरीजों को मुफ्त सलाह और दवा दी गई। गांव के 11 निर्धन परिवारों को रजाइयां भेंट की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here