छठ पूजा की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा..

0
175

लखनऊ।छठ पूजा में संध्या सूर्य को अर्घ्य देने से पूर्व ही लखनऊ में छठ पूजा के दृष्टिगत ज़िलाधिकारी पाल गंगवार अचानक लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचे जहां छठ पूजा स्थल पर कि जा रही तैयारियों का जायज़ा लिया जिलाधिकारी के अनुसार छठ पूजा के लिए की जा रही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है वही घाटों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया छठ पूजा के दृष्टिगत घाटो को स्वच्छ रखने के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा चलाई गई ज़ीरो वेस्ट छठ पूजा मुहीम चलाया गया ज़ीरो वेस्ट छठ पूजा मुहीम के अंतर्गत घाटो पर लगाए गए अर्पण कलश, ताकि अर्पण सामग्री को गोमती में न डाल कर कलश में अर्पण किया जाए , अपील किया कि गोमती को स्वच्छ रखने में सहयोग करे पूजा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं से अपील की साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाय  घाटो पर लगाए गए डस्टबिन का प्रयोग करे सभी घाटों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाएगा ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि छठ पूजा के मद्देनजर मुख्य रूप से सफाई व्यवस्था व मार्ग प्रकाश, हाईमास्क, पार्किंग, रैम्प आदि की व्यवस्था को तत्काल सुनिश्चित कराते हुए फायर सेफ्टी, विधुत सुरक्षा व स्ट्रक्चरल सुरक्षा सम्बंधित प्रमाण पत्र तत्काल प्राप्त कर लिए जाए। साथ ही निर्देश दिया कि जब महिलाएँ डूबते सूर्य को अर्ध देने के लिए घाटों पर उपस्थित होगी तो उस समय धूल मिट्टी न उड़े इसके लिए नगर निगम के द्वारा जल छड़काव कराना सुनिश्चित किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here