जनता ने भरोसा किया तो ऐसी व्यवस्था करेंगे, जिससे जनता को पार्षद कार्यालय के चक्कर ना लगाने पड़े :- रोहित पाण्डेय, पार्षद प्रत्याशी

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। नगर निकाय के चुनाव होने की सम्भावनाए नजदीक आते ही पार्षद समेत पार्षद प्रत्याशियो ने फील्ड पर उतरकर जनता से मिलना जुलना शुरू कर दिया है। पार्षद चुनाव को लेकर हलचल काफी तेज नजर आ रही है। हालांकि ऐसे में जब मौजूदा पार्षद अपने वार्ड में निकलते है और जनता से मुलाकात करते है तो उन्हे तमाम तरह के सवालों का सामना करना पड़ता है। जिस पर उन्हे अपने द्वारा वार्ड में कराये गये कामों को गिनना पड़ रहा है तो वही उसी वार्ड के पार्षद प्रत्याशी जनता को वार्ड की कमिया भी गिना रहे है। वहीं ऐसे में जब नगर निकाय के चुनाव और वार्ड में बीते पांच साल के दौरान मौजूदा पार्षद के द्वारा कराये गये कामों पर चिनहट द्वितीय वार्ड में चर्चा की गई तो चिनहट द्वितीय वार्ड के पार्षद प्रत्याशी रोहित पाण्डेय ने बताया कि वह इस बार चिनहट द्वितीय वार्ड से पार्षद प्रत्याशी के रूप में जनता के सामने आ रहे है। उन्होने कहा कि वह जब वार्ड की जनता से मिलते है तो वार्ड की जनता उनसे कहती है कि अब जब चुनाव आया है तो मौजूदा पार्षद दिखाई पड़ते है वरना उनसे मिलना बहुत मुश्किल है। उन्होने बताया कि चिनहट द्वितीय वार्ड में हर तरफ गंदगी व सीवर लाइन चोक है। लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा लगाकर परेशान है लेकिन समस्या जस की तस है। उन्होने बताया कि वार्ड में समस्याओं और गंदगी का अम्बार है। इस पर उन्होने क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया कि यदि चिनहट द्वितीय वार्ड की जनता ने इस पर उन पर भरोसा किया तो वह चिनहट द्वितीय वार्ड को साफ, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाएंगे। उन्होने दावा किया कि वह जनता के लिये ऐसी व्यवस्था करेंगे जिससे जनता को पार्षद कार्यालय के चक्कर ना लगाने पड़े।

चिनहट द्वितीय वार्ड पर चर्चा

जनता से किया चुनावी वादा

● नियमित साफ सफाई ● जनता की सुविधा के लिए बनाएंगे सुविधा प्वाइंट ● वार्ड के पार्को का करेंगे सौन्दर्यीकरण ● मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे ● वार्ड की सारी स्ट्रीट लाइटें जलेंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here