जिले की प्रतिभाओं को “आओ निखारे प्रतिभा” के माध्यम से मंच देकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास :- नीशू त्यागी

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य मे क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय पर्यटन निर्देशालय, संगीत नाटक अकादमी, नव अंशिका फाउंडेशन व थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान मे लखनऊ नाट्य समारोह के तृतीय दिवस पर एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट, हरी एस फाउंडेशन एवं रुद्र कला एकेडमी के संयुक्त प्रयास में आओ निखारे प्रतिभा में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता और जज की भूमिका में कथक नृत्यांगना मानसी गिरी के द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा गीत, नृत्य, नाटक, फैशन शो, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता, गणतंत्र दिवस कार्ड प्रतियोगिता, टेस्टी फूड बेबी सो, ढोलक प्रतियोगिता और बड़े प्रतिभागियों के द्वारा नृत्य और गायन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिय, उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की शान ए अवध इकाई के द्वारा कार्यक्रम शान ए अवध के रंग- उत्तर प्रदेश दिवस के संग का आयोजन किया गया। रुद्र कला एकेडमी की संचालिका निधि तिवारी ने बताया कि हम सभी मिलकर पूरे मण्डल में आओ निखारे प्रतिभा कार्यक्रम के माध्यम से जगह जगह जाकर प्रतियोगिताओं के माध्यम से छुपी हुई और अवसर न पाने वाली प्रतिभाओं को आगे लाकर उनको मंच प्रदान करेंगे ताकि उनका भविष्य बेहतर हो सके। इस मौके पर नीशू त्यागी ने बताया कि उनका प्रयास होगा कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में यूपी दिवस के उपलक्ष में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में जिले की जितने भी प्रतिभाएं हैं उनको आओ निखारे प्रतिभा के माध्यम से उनको मंच देकर उनको आत्मनिर्भर बनाने के साथ आने वाली पीढ़ी को कला और संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here