ठंड से नागरिको को बचाने के लिए ममता चैरिटेबल ट्रस्ट कर रही कम्बलों का वितरण

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

● ऐशबाग लकड़मंडी में किया 1000 कम्बलों का वितरण

● हम आपके ऊपर कोई एहसान नहीं कर रहे, आप हमारे भाई बहन बेटियाँ व माताएं है — राजीव मिश्रा

लखनऊ। मौसम के करवट लेते ही ठंड के मौसम ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। शीतलहर चलने के कारण स्कूलो में भी छुट्टिया बोल दी गई है। बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग अपने घरों से निकल रहे है। सबको अपने और अपनों की चिन्ता सता रही है। लेकिन वहीं ऐसे में ममता ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा व ट्रस्ट के तमाम पदाधिकारी लगातार सड़को पर रात गुजारने वाले एवं जरूरतमंदो के लिए निरन्तर निकल रहे है और ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए जरूरतमंदो का चयन कर उनमें कंबलो का वितरण कर रहे है।
ममता का पर्याय बन चुकी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने ठंड बढ़ते ही अपने सामाजिक कार्यो को जारी रखा और इसी क्रम में सोमवार को ऐशबाग लकड़ी मंडी में कंबल का वितरण किया। वहीं इस मौके पर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी एवं नर सेवा नारायण सेवा के पुरोधा राजीव मिश्रा ने कहा कि हम आपके ऊपर कोई एहसान नहीं कर रहे, आप हमारे भाई बहन बेटियाँ, माताएं है हम आपके चरणों को प्रणाम कर अपील करते है कि इस शीत लहर के प्रकोप से स्वयं भी बचे और अपने परिवार को भी बचाए। उन्होने कहा कि जीवन अमूल्य है इसी उद्देश्य के साथ ममता चैरिटेबल ट्रस्ट भरोसा दिलाता है कि रात दिन हमारे कार्यकर्ता सड़कों, चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर पहुँचकर जरूरतमंदो को कंबल मुहैया कराते रहेंगे। उन्होने बताया कि ऐशबाग कंबल वितरण कार्यक्रम में लगभग 1000 लोगों को कंबल बांटा गया। साथ ही उन्होने यह भी बताया कि संस्था शीत लहर में उन सभी स्थानो पर जहां मालिन बस्तियाँ है वहां कैंप लगाकर सड़कों मन्दिरों चौराहों स्टेशनों पर मुहिम के तहत कंबल बांट रही है। ऐशबाग कंबल वितरण कार्यक्रम में देवाशीष देव, सहायक पुलिस आयुक्त बाजार खाला सुनील कुमार शर्मा, थाना प्रभारी अजय नारायण सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here