डेंगू पीड़ितों से मिलने पहुंची महापौर दिया हर संभव मदद का भरोसा…

0
185

लखनऊ।शुक्रवार को महापौर संयुक्ता भाटिया ने कन्हैया माधवपुर प्रथम वार्ड में मच्छर जनित रोगों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत बालागंज के एकता नगर में डेंगू पीड़िता प्रतिभा वर्मा से भेंट कर स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। महापौर ने पीड़िता के कंधे पर हाथ रख कर हौशला अफजाई की। तथा आस पास के इलाकों बरौरा, मरीमाता मंदिर, आजाद नगर, गोविंदपुरम, सरदार नगर, आदर्श विहार, बिलाली मस्जिद सहित समस्त वार्ड में सफाई, फॉगिंग और एंटीलार्वा छिड़काव का सघन अभियान चलवाया।महापौर ने जाँचा कूलर तो निकली मच्छरों का भरमार निरीक्षण के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया की एकता नगर में प्रीति चौरसिया का मकान पर नजर पड़ी तो वहाँ खिड़की के बाहर लगा कूलर नजर आया, जिसपर महापौर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को कूलर में पानी चेक करने को कहा, कर्मचारियों द्वारा कूलर का ढक्कन खोलते ही अंदर से मच्छरों की भरमार निकली, जिसपर महापौर ने स्वस्थ्य विभाग की टीम को लार्वा चेक करने के निर्देश दिए, साथ ही सघन एंटीलार्वा का छिड़काव और फॉगिंग भी करायी, महापौर ने निवासी प्रीति चौरासिया को बुलाकर घर में पानी जमा न होने देने की बात समझाई, और साफ सफाई रखने की अपील की।महापौर ने दिए तालाबो पर कब्जे की पैमाइस करा जाँच के निर्देश कन्हैया माधवपुर वार्ड के एकता नगर और बरौरा में तालाबो को पाट कर हो रहे कब्जे की शिकायत स्थानीय निवासियों ने महापौर संयुक्ता भाटिया से की। स्थानीय निवासियों ने महापौर को बताया कि कुछ दबंगो द्वारा तालाब की जमीन को मलवा डाल कर पाटा जा रहा है और कब्जे की मंशा से अवैध प्लाटिंग का कार्य भी किया जा रहा है। जिसपर महापौर संयुक्ता भाटिया ने अपर नगर आयुक्त यमुनाधर चौहान को तत्काल टीम बनाकर पैमाइश कर ग्रीन शीट से तालाब की जमीन को कवर करने के निर्देश दिये।ड़ेंगू रोधी अभियान के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने जोनल सेनेटरी अफसर को वार्ड के अन्य इलाकों में भी फॉगिंग और एंटीलार्वा छिड़काव करने के लिए निर्देशित कर फ़ोटो तलब किये।इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ पार्षद प्रतिनिधि राम नरेश चौरासिया, जोनल सेनेटरी अफसर सतेंद्र कटियार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेंद्र राजपूत, सत्येंद्र सिंह, उपाध्यक्ष उदय चौरासिया, रामू मिश्रा, नितिन श्रीवास्तव, रामकली सिंह, हैप्पी सिंह, लव कश्यप के साथ नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here