दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुआ तीन दिवसीय कन्वर्जन्स का आयोजन, हुई खेल प्रतियोगिताएं

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

● विजेता बना डीपीएस जानकीपुरम व प्रथम उपविजेता गोमती नगर टीम डी एवं द्वितीय उपविजेता बनी डीपीएस गोमती नगर की टीम सी

लखनऊ। दिल्ली पब्लिक स्कूल की इन्दिरा नगर शाखा के प्रांगण में एक बार फिर विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के शोर से चहक उठा। 18, 19 एवं 20 अक्टूबर को विद्यालय में तीन दिवसीय कन्वर्जन्स का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ एवं लखनऊ से बाहर के विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लेकर प्रोग्राम को सफल बनाया। 18 अक्टूबर को कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथि डॉ साब्रा हबीब एवं मुख्य अतिथि डॉ रवि भट्ट प्रख्यात इतिहासकार, लेखक वस्तंभकार ने किया। इस मौके पर अन्य विद्यालयों की प्रधानाचार्यों के साथ मिलकर पौधों को जल से सींचकर हरित धरती का संदेश दिया गया। विद्यालय की प्रबंधन समिति से अमीन मैम व नौशीन शादाब ने आकर सभा को सम्मानित किया व तदुपरांत छात्रों ने ब्राज़ील गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया और भारतीय पारंपरिक वॉलीवुड गीतों को गाकर पूरे वातावरण को संगीतमय बना दिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल की चार प्राख्यात शाखाएं है। इन्दिरा नगर, गोमती नगर, एल्डिको एवं जानकीपुरम में दिल्ली पब्लिक स्कूल की नई शाखा की प्रोन्नति हेतु दिल्ली पब्लिक स्कूल इन्दिरा नगर की सभी द्वि दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं की व्यवस्था नई दिल्ली पब्लिक स्कूल, आम्रपाली में की गई। 19 व 20 अक्टूबर को कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ व लखनऊ से बाहर के विद्यालयों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लेकर कन्वर्जन्स की सफलता में अपनी भागीदारी दी। 19 अक्टूबर को “एजिलिटी एण्ड रिस्पॉन्स” की प्रतियोगिता में कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए टेबुल टैनिस जैसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रतिभागियों ने बहुत उत्साह दिखाया। “माइन्ड मास्टर” में शतरंज प्रतियोगिता थी जिसमें कक्षा 12 तक के छात्र और छात्राओं ने मिलकर अपनी मानसिक चतुरता, चालाकी व सजगता से खेल खेला और अपनी जीत दाखिल की। “कोआर्डिनेटिव सॉकर” में कक्षा 08 तक के छात्रों ने बहुत जोश के साथ अपनी भागीदारी दर्शायी। दूसरे दिन छात्र, उत्साह व जोश के साथ मैदान में उतरे और अपने अपने खेलों के लिए तैयारी व शरीरिक गर्मजोशी के व्यायाम करते हुए दिखने लगे और दूसरे दिन भी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल आम्रपाली में ही किया गया था। एजिलिटी एण्ड रिस्पॉन्स गर्ल्स प्रतियोगिता में कक्षा 12 तक की छात्राओं ने टेबुल टैनिस खेल में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। “हर्डल रेस” में प्रतिरोधक दौड़ प्रतियोगिता थी जिसमें अनेक प्रकार की स्कावटों को पार करते हुए कक्षा 05 तक के छात्र छात्राओं ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कक्षा 05 के छात्रों के लिए “लिटिल हीरो मिक्स रिले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने सामूहिक दौड़ का बेहतर प्रदर्शन किया और सामूहिक एकता चतुरता दर्शायी। डीपीएस आम्रपाली में आयोजित द्वि दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं समाप्त हुई और विजयी छात्रों को विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा ने प्रोत्साहित किया और अन्य छात्रों को अच्छे खेलों की तैयारी के लिए प्रेरणा भी दी। इस प्रतियोगिता में डीपीएस जानकीपुरम विजेता रही। तो वहीं प्रथम उपविजेता डीपीएस गोमती नगर टीम डी एवं द्वितीय उपविजेता डीपीएस गोमती नगर टीम सी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here