दिव्यांग प्रकोष्ठ की हुई बैठक, मांगो को लेकर जल्द सौपेंगे ज्ञापन

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। दिव्यांग प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र के संयोजक मुकेश मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई। जिसमें मुकेश मिश्रा ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य आने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी पर परिचर्चा एवं उत्तर प्रदेश दिव्यांगों के लिए लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करने के विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में सीमा यादव, योगेश वर्मा, लवली मिश्रा व योगेंद्र मिश्रा ने विभिन्न बिंदुओं पर अपने अपने विचार रखे। हालांकि इस मौके पर दिव्यांगों के हितार्थ हेतु कई मुद्दों पर चर्चा के अलावा दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा सरकार का कई बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा गया कि यह दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगों को काफी सम्मान जनक सूचक शब्द दिव्यांगजन से नवाजा है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आते ही दिव्यांगों के लिए पेंशन को 500 से बढ़ाकर 1000 रूपये किया गया। मुकेश ने बताया कि अभी कई ऐसे मुद्दे हैं जिनसे दिव्यांग जनों को अछूता रखा गया है जल्द ही इन मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here