बाल निकुंज स्कूल के 1500 विद्यार्थियों ने निकाली साइकिल तिरंगा यात्रा

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ की ओर से बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत 1500 विद्यार्थियों द्वारा विद्यार्थी साइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस साइकिल तिरंगा यात्रा के माध्यम से कालेज के 1500 विद्यार्थियों ने एक साथ देश प्रेम से ओत प्रोत होकर सभी को मिलकर देश सेवा भाव से आगे बढ़ने का संदेश देते हुए बाल निकुंज इण्टर कालेज, मोहिबुल्लापुर लखनऊ से कैसरबाग स्थित शहीद स्मारक तक यात्रा की। शहीद स्मारक पर आजादी के गुमनाम शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि देकर याद किया। कालेज के छात्र अरबाज खान ने देशभक्ति के गीत ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा गाया। कालेज प्रबंध निदेशक एच एन जायसवाल द्वारा इस यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया और यात्रा का नेतृत्व कालेज कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा के द्वारा किया गया। साइकिल तिरंगा यात्रा के साथ कालेज के लगभग 225 शिक्षक शिक्षिकाओं एवं 100 से अधिक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की देखरेख में साइकिल यात्रा को चुस्त दुरुस्त बनाने में सराहनीय योगदान किया गया। इस यात्रा में समस्त शाखाओं के प्रधानाचार्या उप प्रधानाचार्य एवं इंचार्जेज मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी ओपी वर्मा के द्वारा बताया गया कि इस यात्रा के अतिरिक्त कालेज के 3500 छात्र छात्राओं द्वारा मोहिबुल्लापुर क्षेत्र में तिरंगा प्रभात फेरी भी निकाली गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here