बाल निकुंज स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर अंतरशाखीय देशभक्ति नृत्य अभिव्यक्ति का आयोजन

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेस की सभी शाखाओं में मंगलवार को झंडारोहण किया गया। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी अलीगंज में प्रधानाचार्या डॉ अनूप कुमारी शुक्ला ने नन्हे मुन्ने बच्चों से झंडा रोहण की डोरी खिंचवाकर झंडारोहण कराया। राष्ट्रगान के तादुपरान्त स्लोगन आदि के साथ साथ अमर शहीदों को याद किया गया एवं उनकी वीरगाथाओं और अभूतपूर्व योगदान पर शिक्षकों ने और बच्चों ने भी प्रकाश डाला।
इसी तरह बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल की पलटन छावनी शाखा में भी प्रधानाचार्य रश्मि शुक्ला द्वारा झंडा रोहण किया गया एवं राष्ट्रगान के तादुपरान्त विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मोहिबुल्लापुर शाखा में प्रधानाचार्य एवं प्रबंध निदेशक हृदय नरायन जायसवाल ने झंडा फहराया और बच्चों को संबोधित कर अमर शहीदों एवं उनके अभूतपूर्व योगदान पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए मातृभूमि की बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग रक्षा का संकल्प दिलाया। मोहिबुल्लापुर लखनऊ स्थित सभागार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अंतरशाखीय देशभक्ति नृत्य अभिव्यक्ति का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी शाखाओं के कक्षा 06, कक्षा 07, कक्षा 08 एवं कक्षा 10 के कुल 38 नृत्य समूहों से लगभग 570 बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस मौके पर कॉलेज प्रबंध निदेशक द्वारा प्रधानाचार्यों के सहयोग से सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं एवं उनके प्रशिक्षक अध्यापक अध्यापिका को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका हौसला आफजाई किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here