बिजली काटने का खौफ दिखा कर आनलाइन ठगी का ये नया तरीका…

0
196
लखनऊ।साइबर क्राइम अब धीरे धीरे हर उस चीज में अपनी पकड़ बनाने में लगा है जो आम जनता से सीधे जुड़ी रहती हैं पहले जहां फर्जी बैंक आपरेटर बनकर सीधे साधे लोगो को खौफ दिखाकर उनसे आसानी से ठगी की जाती थी वही अब आपको बिजली विभाग का एक मैसेज भेज कर आपसे ठगी करने का नया तरीका भी मार्केट में आ गया है जिसके तार झारखंड से जुड़े बताए जा रहे हैं।इसी की एक ताजा घटना हम आपको बताकर सावधान करना चाहते हैं हुआ ये के रविवार को हमारे कैनविज टाइम्स के संवाददाता के सहयोगी पर एक मैसेज आया के आपके बिजली बिल का पूर्व माह का पैसा जमा नहीं हुआ है इस कारण आपकी बिजली रात 9 बजे काट दी जाएगी मैसेज में ये भी लिखा था के असुविधा से बचने के लिए 6289191742 पर काल कीजिए।इस मैसेज के बाद जब कैनविज टाइम्स के संवाददाता ने उन्हें फोन करके बात की गई तब पता चला के ये ठग आपसे एनी डेस्क नाम की एप लोड कराकर आपका सारा धन अपना बनाने की फिराक में थे जिसे हमारे संवाददाता ने भांप लिया और यहां इनकी चाल नाकाम हो गई,लेकिन ये उन सभी के लिए बड़ा खतरा है जो एनी डेस्क एप किसी के कहने पर लोड कर लेते हैं।तो अब आप भी ऐसे मैसेज से सावधान रहिए क्योंकि साइबर क्राइम करने वाले शातिर आपके हर कमजोर पल को भुनाने की ताक में लगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here