बीबीडी ग्रुप द्वारा डॉ अखिलेश दास गुप्ता की पुण्यतिथि पर अखिल ज्योत का आयोजन

0
186
लखनऊ। पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार एवं राजधानी लखनऊ के पूर्व मेयर तथा बीबीडी ग्रुप के संस्थापक डॉ0 अखिलेश दास गुप्ता की छठीं पुण्यतिथि के अवसर पर बीबीडी यूनिवर्सिटी में आयोजित अखिल ज्योत कार्यक्रम की शुरूआत डॉ0 अखिलेश दास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि से हुई। इस अवसर पर बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता, बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास, वाइस प्रेसीडेंट देवांशी दास, मुख्य अधिशाषी निदेशक आरके अग्रवाल, वाइस चांसलर डॉ एके मित्तल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ एसएमके रिज़वी एवं सम्पूर्ण बीबीडी परिवार द्वारा डॉ0 अखिलेश दास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास ने बीबीडी ग्रुप के संस्थापक डॉ दास की छठीं पुण्यतिथि पर बीबीडी कैम्पस में आयोजित समारोह में उपस्थित सभी लोगों का हृदय से स्वागत करते हुए कहा कि मेरे पिताजी ने शिक्षा के विकास के साथ ही वंचित वर्गों के लिए हमेशा समर्पित रहे और साथ ही खेलों को भी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर नयी पहचान दिलाने के लिए भरपूर प्रयास किया। जनसेवा एवं लोक कल्याण के लिए लखनऊ में उन्होंने सामाजिक कार्यों की शुरुआत की थी, जिसमें गरीब बच्चों की शिक्षा, गर्मी के दिनों में प्याऊ लगाना, जाड़े में अलाव जलाना एवं कम्बल वितरण करना आदि सेवाएं शुरु की। मुश्किल और जरूरत के समय लखनऊ वासियों के साथ खड़ा रहना, उनका जुनून था। उनकी इसी परम्परा को निभाते हुए समय समय पर बीबीडी परिवार ने जरूरतमंदो की सेवा करना अपना कर्तव्य समझा। उनकी इसी परम्परा को निभाते हुए कहा कि हमारा यह संकल्प है कि डॉ अखिलेश दास गुप्ता द्वारा शुरु किये गये शिक्षा, खेल और समाज सेवा के साथ अन्य क्षेत्रों में गौरवपूर्ण विरासत को आगे बढ़ाते रहेगें। तत्पश्चात बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता एवं वाइस प्रेसीडेंट देवांशी दास ने कैम्पस में डॉ दास की स्मृति में लगे ब्लड डोनेशन कैम्प, डेण्टल चेकअप, एनीमिया चेकअप कैम्प, राशन वितरण, डिजिटल जागरूकता, पोस्टर प्रतियोगिता, वॉल पेंटिग सहित अन्य कैम्पों में जाकर हो रहे जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की। शहर भर में जगह जगह पर विशाल भंडारों एवं फल वितरण का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बीबीडी कैम्पस में स्थित डॉ अखिलेश दास ऑडीटोरियम में पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों जैसे सामजिक कार्यकर्ता, कानूनवेत्ता एवं ब्यूरोक्रेट्स ने परिचर्चा में छात्रों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। बीबीडी कैम्पस में संस्थापक की स्मृति में बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता एवं वाइस प्रेसीडेंट देवांशी दास द्वारा वृक्षारोपण एवं स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here