ब्लैक टॉप पर कब्जे के साथ ही सेना ने उखाड़ दिए चीनी कैमरे और सर्विलांस सिस्टम

0
500

ब्लैक टॉप पर कब्जे के साथ ही सेना ने उखाड़ दिए चीनी कैमरे और सर्विलांस सिस्टम

नवनीत दीक्षित

29-30 अगस्त की रात को चीनी सेना ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसका जवाब देते हुए भारतीय सेना ने न सिर्फ न ब्लैक टॉप पोस्ट पर कब्जा जमाया, बल्कि चीनी सेना के कैमरे और सर्विलांस उपकरणों को हटा दिया है।

पैंगोंग पर सारी समस्या झील के उत्तर के फिंगर 4 से 8 तक थी। झील के दक्षिण में चुशूल का इलाका है जहां बातचीत होती है। इसी दक्षिणी इलाके में चीनियों की बुरी नजर थी और 700 चीनी सैनिक पहाड़ियों पर कब्जा करने की फिराक में थे ताकि भविष्य में चुशूल पर कब्जा कर सकें लेकिन भारतीय सेना ने इनके इरादों पर पानी फेरते हुए ब्लैक टॉप और ब्लैक हिल्स पर कब्जा कर लिया। सारे सर्विलांस उपकरण पर भी कब्जा कर लिया। भारत की सेना ने 1962 की लड़ाई से सबक सीखा था कि चीन भारत की सेना को एक तरफ उलझाता था और दूसरी तरफ कब्जा करता था। वही खेल भारत ने खेलकर चीन को हैरान कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here