मंगलमान अभियान के बावजूद अज्ञानता की तस्वीर..

0
146
लखनऊ।अभी हम सब दीपावली के त्योहार की खुशियों में सराबोर हैं सभी ने भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की सुंदर मूर्ति की पूजा भी की है लेकिन पुरानी मूर्ति के साथ हमने आज भी वही किया जो हर बार करते हैं ये अत्यंत दुख का विषय है जबकि लोगो को जागरूक करने के लिए लखनऊ की महापौर ने मंगलमान अभियान की शुरुआत की थी खास तौर पर इसीलिए ताकि हम पुरानी मूर्ति को सम्मानजनक स्थिति में रख सकें लेकिन तस्वीरे जो दिख रही हैं वो ये बताने के लिए काफी है कि हम नही सुधरेंगे हम अपने स्वार्थ के लिए ही भगवान को पूजेंगे और पूजा के बाद उनका अनादर करेंगे अगर ऐसा नहीं है तो क्यों ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जहां आपके द्वारा पूजी गई मूर्तियों को पेड़ के नीचे या सड़क के किनारे देखा जा रहा है जबकि नगर निगम द्वारा अभियान चलाया गया था के आप एक फोन करिए और आपके घर से मूर्ति ले ली जाएगी लेकिन नही आपने उस नंबर पर फोन तक नहीं किया और बस मूर्ति को किनारे लगा दिया उसी मूर्ति को जिसको आपने पिछले साल ही बड़ी शिद्दत के साथ खरीदा और पूजा होगा।
बड़ी विडंबना है एक तरफ जहां हमारी मेयर साहिबा आपकी श्रद्धा को संजोने के लिए बेहतरीन अभियान चला रही हैं वही आप ना सिर्फ अपने इष्ट का अपमान कर रहे हैं बल्कि ऐसी तस्वीर पेश कर रहे हैं जिससे हमारे देवी देवता का अपमान हो रहा है।कितनी बार समझाया गया के मूर्तियों को जमीन में गाड़ें या उसे सही तरीके से विसर्जित करें अब तो यहां तक किया गया के एक काल कर के पुरानी मूर्ति विभागीय कर्मचारी को दे दें लेकिन आप नही सुधरेंगे बाद में दोष सरकारी व्यवस्था को ही देंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here