महीनों बाद भी नही मिली सीवर के उफान से निजात…

0
155
संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से जनता परेशान
शिकायत करने पर कर्मचारी आते हैं मगर सफाई करने की जगह फोटो खींचकर चले जाते हैं हालत जस की तस बनी है.
लखनऊ ।दौलत गंज ब्राह्मणी टोला के प्राचीन मंदिर के पास का सीवर उफान पर है हालत ऐसी है कि स्थानीय लोगों के घर तक पानी पहुंच चुका है लोग परेशान हैं लेकिन कार्यवाही करने वाले बेपरवाह नजर आ रहे हैं।अपने हाथों को ऊपर उठाए ये वही लोग हैं जिन्हें पिछले तकरीबन दो महीने से घर से लेकर बाहर तक सीवर का पानी ही नजर आ रहा है और तो और यहां प्राचीन मंदिर होने के कारण भक्तो को भी संकट का समाना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों की माने तो क्षेत्रीय पार्षद से लेकर संबंधित अधिकारियों तक से गुहार लगा चुके हैं मगर समाधान के नाम पर सिर्फ तस्वीर खिंचवा कर इतिश्री कर ली जाती है जिससे आम जनता त्रस्त है लोगों को उम्मीद थी की योगी की सरकार में विभागीय लापरवाही नहीं चलेगी लेकिन हकीकत देख कर सब हलकान हैं उनका तो यहां तक कहना है कि अब इस सरकार से भी मोह भंग हो रहा है क्योंकि इनकी फरियाद पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा।लोगों बताया कि उनके बाथरूम और किचेन तक सीवर का पानी आ चुका है जिससे उनका जीना मोहाल हो गया है।अब देखना है कि हमारी खबर के बाद क्या संबंधित विभाग हरकत में आता है या इन्हे इनके हाल पर ही रहने देता है जो फिलहाल बहुत खराब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here