लखनऊ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी बृजेश तिवारी ने कोरोना की रोकथाम में अपनी ड्यूटी लगाने के लिए डीआईओएस को लिखा पत्र

0
597

रायबरेली। नर्मदेश्वर इंटर कॉलेज रामबाग के प्रधानाचार्य व लखनऊ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी बृजेश कुमार तिवारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर खुद की ड्यूटी कोरोना वैरियर्स के रूप में लगाए जाने की मांग की है। श्री तिवारी ने डीआईओएस डॉ. चंद्रशेखर मालवीय को पत्र भेजकर कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रधानाचार्यों और शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। यह संकट का समय है और ऐसे समय में मैं भी कोरोना जैसी महामारी के बचाव हेतु सेवा प्रदान करना चाहता हूं। श्री तिवारी ने भी कहा कि जिन प्रधानाचार्य और शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई और उनमें से जो लोग किसी विशेष परिस्थिति की वजह से नहीं पहुंच पाए उन्हें ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। साथ ही जो लोग ड्यूटी कर रहे हैं उनके और उनके परिवार की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के लिए किट तत्काल उपलब्ध कराई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here