लोयोला इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई तृतीय मिलांज प्रतियोगिता

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

● इंटरनेशनल स्कूल की छात्र छात्राओं को लोयोला कॉलेज चेन्नई में दाखिला लेने पर मिलेगी विशेष प्राथमिकता

● त्रिदिवसीय प्रतियोगिता में 25 विद्यालयों ने किया प्रतिभाग

लखनऊ। लोयोला इंटरनेशनल स्कूल महानगर में पिछले दो वर्षों की भांति इस वर्ष भी अंतर विद्यालयीय प्रतियोगिता तृतीय मिलांज आयोजित की गई। इस त्रिदिवसीय प्रतियोगिता में लगभग 25 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। बॉस्केट -बाल, एथेलेटिक्स, हिन्दी, अंग्रेजी कविता लेखन तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता, भारतीय एवं पाश्चात्य संगीत गायन और नृत्य प्रतियोगिता, अनुपयोगी वस्तुओं से रचनात्मक निर्माण, कबड्डी, रस्साकसी तथा शतरंज प्रतियोगिताएं, पेंटिंग और प्रश्नोत्तरी इत्यादि कुल 21 प्रतिस्पर्धाएं आयोजित हुईं। इस अवसर फादर डोनाल्ड डिसूजा सेक्रेटरी जनरल कैथोलिक डाओसीज मुख्य अतिथि थे। विद्यालय के प्रबंधक मार्तंड प्रताप सिंह ने ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पदक तथा ट्राफियां प्रदान की गईं। मिलांज के समापन समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रुति सिंह ने प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों का धन्यवाद ज्ञापन किया। 12 नवम्बर को सायंकाल 04 बजे से विद्यालय का वार्षिकोत्सव प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोयोला कॉलेज चेन्नई के उप प्रधानाचार्य डॉ एम एस जोसेफ जेकोब तथा रतन संजय आईजी सशस्त्र सीमाबल लखनऊ ने लगभग 50 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति तथा पुरस्कार प्रदान किया। विद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए फादर जेकब ने आश्वासन दिया कि लोयोला इंटरनेशनल स्कूल की छात्र छात्राओं को लोयोला कॉलेज चेन्नई में दाखिला लेने पर विशेष प्राथमिकता मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here