संस्कृत देवभाषा है हमे इस के संवर्धन के लिए सतत प्रयास करना चाहिए :- मंजुला उपाध्याय

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम लखनऊ भाषा विभाग के अधीन बाल्मीकि जयंती प्रतियोगिता समारोह की मंडल स्तरीय प्रतियोगिता नवयुग कन्या महाविद्यालय की संस्कृत विभाग की सहायक आचार्य डॉ वंदना द्विवेदी के संयोजकतत्व में राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जार्ज वाशिंगटन डीसी अमेरिका के मेडिकल स्कूल के प्रोफेसर ऑफ मेडिसिन प्रोफेसर रामा एस द्विवेदी उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में संस्कार युक्त शिक्षा पर विशेष बल दिया तथा संस्कृत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि संस्कृत सबसे वैज्ञानिक भाषा है, जिसको नासा ने भी आज स्वीकार कर लिया है और उस पर काम चल रहा है। उन्होने बताया कि यह कंप्यूटर के लिए बहुत ही उपयोगी है आधुनिक युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में संस्कृत बहुत उपयोगी सिद्ध हो रही है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग लखनऊ आशुतोष कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे। जिन्होने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के दो आधार स्तंभ है, भारतीय संस्कृति और देवभाषा संस्कृत। उन्होने कहा कि संस्कृति से ही संस्कार की सीख मिलती है, इसलिए संस्कृत को अवश्य पढ़ना चाहिए और इसका संवर्धन करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि नवयुग कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने कहा कि संस्कृत देवभाषा है हमे इस के संवर्धन के लिए सतत प्रयास करना चाहिए। जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश पांडे ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि देवभाषा संस्कृत में ही हमारा ज्ञान विज्ञान भरा हुआ है, इस लिए संस्कृत सभी को पढ़ना चाहिए। मंडल संयोजिका डा वन्दना द्विवेदी ने बताया कि संस्कृत गीत, श्लोक एवं संस्कृत अंत्याक्षरी तीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। लखनऊ मंडल में उन्नाव, रायबरेली, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई व लखनऊ जनपदों के प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ने ही प्रतिभाग किया और यहां से प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी ही राज्य स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे। संस्कृत संभाषण प्रतियोगिता में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के लखनऊ परिसर के छात्र आशुतोष कुमार द्विवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्रा मंतशा जहां ने प्राप्त किया। गीत प्रतियोगिता में शिखा प्रजापति ने प्रथम स्थान व लखनऊ की नैन्सी ने द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान गौरी अवस्थी लखीमपुर को प्राप्त हुआ। श्लोक अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में हरदोई जनपद के अनुभव दीक्षित को प्रथम, लखनऊ के आयुष चौबे को द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्रगति रायबरेली को प्राप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here