समाज सेवियो द्वारा संचालितअक्षय पात्र रसोई गरीबो के लिए जीने का सहारा

0
320

भारत विकास परिषद लहरपुर सीतापुर के बैनर तले संचालित होने वाली अक्षय पात्र रसोई , जो इस लॉकडाउन में गरीब ,असहाय राशन कार्ड रहित , सरकारी राहत सामग्री पाने से वंचित , मज़दूरी ना कर पाने के कारण भुखमरी के कगार पर खड़े 200 परिवारों के लगभग 900 व्यक्तियों के लिये भोजन उपलब्ध कराने के अपने संकल्प के 12 वें दिन में प्रवेश कर गयी है ,
आकस्मिक अवलोकन तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, के साथ क़स्बे के संभ्रांत व्यक्तियों व पत्रकारों के साथ समीक्षा बैठक में आयी नोडल अधिकारी डॉ रोशन जैकब ने किया !
भोजन बनने के स्थान , उसकी पवित्रता व स्वच्छता , साफ़ सफ़ाई , भौतिक दूरी का प्रतिपालन , भोजन पैकिंग की व्यवस्था व वितरण व्यवस्था , 12 दिन से इस कार्यक्रम के सफल संपादन से वे बेहद संतुष्ट व हर्षित नज़र आयीं !
परिषद के समस्त सम्मानित सदस्यों को इस कार्यक्रम में उनकी भौतिक व मानसिक सहभागिता और सक्रियता के लिये आज तहसील कार्यालय में सम्पन्न
प्रशासनिक बैठक में नोडल अधिकारी * डॉ रोशन जैकब * , पुलिस अधीक्षक सीतापुर , * डी आई जी साहिबा* , मुख्य विकास अधिकारी , अपर पुलिस अधीक्षक , के साथ क्षेत्र के विशिष्ठ डॉ आशुतोष शुक्ला , राजेश्वर दयाल रस्तोगी ज ,श्री बीरेन्द्र पुरी , हरीश रस्तोगी “गोलू भैया” इस अवसर पर मौजूद रहे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here