बीते 24 घंटे में कोरोना के 13451 नए मामले, 585 लोगों की मौत

0
112

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में उतारचढ़ाव लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13,451 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना कम है। वहीं इस दौरान 585 लोगों की मौत हुई है। हालांकि बीते 24 घंटे में 14,021 लोग स्वस्थ भी हुए हैं लेकिन कल की तुलना में यह आंकड़ा कम है। इसके अलावा भारत में अब कोरोना के 1,62,661 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 142 दिनों में सबसे कम है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,55,653 हो गई है, वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या  3,35,97,339 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 13,05,962 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,32,07,505 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 103 करोड़ के पार

भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,03,53,25,577 हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में 55,89,124 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गईं।

AY.4.2 कोरोना वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

भारत में AY.4.2 नामक कोरोना के नए वेरिएंट सामने आने के बाद से सरकार के साथसाथ लोगों की चिंता भी एक बार फिर से बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को इस मामले पर बात करते हुए कहा कि सरकार की नजर इस मामले पर बनी हुई है और हर स्तर से इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) और नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीमों पर विभिन्न प्रकारों का अध्ययन और विश्लेषण का जिम्मा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here