मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विभिन्न कंपनियों का किया औचक निरीक्षण

0
212

लखनऊ ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  व  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से युवाओं को  हुनरमंद बनाकर  रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं
प्रदेश के  व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने लखनऊ में कौशल विकास विभाग  के दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना  के अंतर्गत विभिन्न कंपनियों वी-मार्ट, अपोलो हॉस्पिटल,  अम्मा चैरिटेबल ट्रस्ट का
औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान छात्र व छात्राओं से बातचीत की और उनसे फीडबैक भी लिया। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार उनके हितों का ध्यान रख रही है और उनके भविष्य के दृष्टिगत योजनाओं को संचालित कर रही है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ट्रेनिंग पार्टनर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कौशल विकास मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  व  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से  कौशल विकास विभाग अधिक से अधिक युवाओं को  स्किल देकर रोजगार उपलब्ध करा  रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को स्कूल में शिक्षा के साथ साथ  कौशलपरक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। युवाओं को विभिन्न रोजगार मेले आयोजित कर उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक युवा को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। निरीक्षण के समय कौशल विकास के मिशन निदेशक आंद्रा वामसी  मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here