बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,833 नए मामले, 278 मौत

0
117

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के बाद देश में अब तक सबसे कम केस सामने आया हैं। इनमें से भी दक्षिण राज्य केरल से ही सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 18,833 नए कोरोना केस आए और 278 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 24 घंटे में 24,770 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 203 दिनों में एक्टिव केस का सबसे कम है।  इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 18,346 नए मामले सामने आए थे और 263 लोगों की मौत हुई थी। 201 दिनों बाद मंगलवार को कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही। देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 38 लाख 71 हजार 881 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 49 हजार 538 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अबतक 3 करोड़ 31 लाख 75 हजार 665 लोग ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 92 करोड़ के पार हो गया है। कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 59 लाख 48 हजार 360 डोज़ दी गईं है। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 92 करोड़ 17 लाख 65 हजार 405 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 09 हजार 825 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 57 करोड़ 68 लाख 03 हजार 867 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here