कोरोना: बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,799 नए मामले, 180 लोगों की मौत

0
129

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में उतरा चढाव का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,799 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 180 लोगों की मौत हो गई।

बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,297 नए मामले सामने आए है। वहीं, 74 लोगों की मौत हो गई। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है। वहीं केरल के स्कूलों में एक नवंबर से कक्षाएं फिर से शुरू होने जा रही हैं। केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा कि स्कूलों को फिर से खोलने के लिए विस्तृत गाइडलाइंस 5 अक्तूबर को जारी की जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ के पार हो गया है। कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 23 लाख 46 हजार 176 डोज़ दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 90 करोड़ 79 लाख 32 हजार 861 हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here