31% अब भी सेकेंड डोज वैक्सीनेशन से दूर

0
190

डिजिटल डेस्क : कोरोना वायरस महामारी के बीच वैक्सीनेशन में बंगाल काफी आगे है। देश के छह सबसे बड़े शहरों में कोलकाता में टीकाकरण की दर सबसे अधिक है। ऐसा ही सर्वे में देखा जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, कोलकाता के 61.8% निवासियों को पहले ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए पहली खुराक मिल चुकी है। इसके अलावा, आबादी के पांचवें हिस्से को दोहरी खुराक के साथ टीका लगाया गया है। इतने कम समय में टीकाकरण की यह दर देश के किसी अन्य शहर में बेजोड़ है। हालांकि 31% का अब भी सेकेंड डोज वैक्सीनेशन से दूर होना चिंता का विषय बना हुआ है।
डॉ.सुष्मिता रॉय चौधरी,पल्मोनलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल ने कहा कि जरूरत है कि जिन लोगों ने पहली वैक्सीन की डोज ली है, वह दूसरी डोज ली ले लें। कहा जा रहा है कि कोविड का थर्ड वेव कभी भी दस्तक दे सकता है, साथ ही यह बच्चों को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में आवश्यक है कि अधिकतम लोग वैक्सीन ले लें। इससे ही बचाव संभव है।
आंकड़ों के मुताबिक, कोलकाता के 21% निवासियों को पहले ही टीके की दो खुराक मिल चुकी है। इसके अलावा 61.8% नागरिकों को पहली खुराक मिल चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली टीकाकरण के मामले में मेट्रो शहरों में पीछे है। पहली खुराक का केवल 35.1 प्रतिशत दिया गया और केवल 11.1 प्रतिशत नागरिकों को दोहरी खुराक मिली है।

इस पर भी नजर

शहर-पहला डोज-सेकेंड डोज
कोलकाता-61.8%-21%चेन्नई-51.6%-17.9%
मुंबई-51.1%-15.7%
दिल्ली-35.1%-11.1%
(नोटःआंकड़े कोविन पोर्टल)
बंगाल में वैक्सीनेशन
कुल वैक्सीन-2,69,97,462
पहली डोज-1,90,69,675
सेकेंड डोज- 79,27,787
(नोटःआंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here