बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,965 नए मामले, 460 की मौत

0
241

नई दिल्ली: देश में एक दिन में फिर 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,965 नए कोरोना केस आए और 460 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। वहीं 24 घंटे में 33,964 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

बता दें कि देश में लगातार पांच दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज हुए थे। भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ने का मुख्य कारण केरल को देखा जा रहा है। केरल में बीते दिन कोविड के 30,203 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 57 हजार 233 हो गई है।  जबकि 115 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,788 पर पहुंच गई है।

बता दें कि मंगलवार को फिर भारत में एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई गईं। पांच दिन पहले भी देश में एक दिन में 1.09 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लोगों को लगाई गई थीं। लेकिन आज ये आंकड़ा और आगे बढ़ चुका है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए इसकी जानकारी साझा की थी।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.53 फीसदी है। एक्टिव केस 1.13 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here