MS Dhoni ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद रहकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोई भी नहीं है आसपास

0
293

ICC Cricket World Cup 2019 MS Dhoni: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में नाबाद लौटे। एमएस धौनी ने वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मुकाबले में नाबाद रहकर 42 रन बनाए। बावजूद इसके टीम इंडिया इस मैच में इंग्लैंड के हाथों 31 रन से हार गई। लेकिन, नाबाद रहकर एमएस धौनी ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

ऐसा पहली बार था जब एमएस धौनी वर्ल्ड कप के किसी मैच में नाबाद लौटे थे और टीम इंडिया मैच हार गई। अपना चौथा वर्ल्ड कप खेल रहे धौनी के रहते कभी भी टीम इंडिया चेज करते हुए नहीं हारी थी जब धौनी नाबाद रहे हों। अपने वनडे करियर में सिर्फ दो बार धौनी नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे हैं।

वहीं, वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो एमएस धौनी दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जो वनडे क्रिकेट में चेज करते हुए 50 बार नाबाद रहे हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि सिर्फ दो बार टीम इंडिया को हार मिली है, जबकि 47 मैच धौनी के नाबाद रहते टीम इंडिया जीती है। साथ ही साथ एक मैच बेनतीजा रहा है।

धौनी इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो वनडे क्रिकेट में 50 बार नाबाद रहे हैं। अभी तक कोई भी बल्लेबाज 40 बार भी चेज करते हुए नाबाद नहीं लौटा है। धौनी के नाबाद रहने के आंकड़े इसलिेए भी खास हैं कि उनके रहते टीम इंडिया 95 फीसदी से ज्यादा मुकाबले जीतती आ रही है।

हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद रहने की वजह से कई दिग्गज क्रिकेटरों ने धौनी के चांस ना लेने की आलोचना भी की है। यहां तक कि इंग्लैंड के खिलाफ एमएस धौनी ही ऐसे खिलाड़ी थे जिनका स्ट्राइकरेट 135 से ज्यादा था जो हार्दिक पांड्या के बाद दूसरा सबसे ज्यादा स्ट्राइकरेट था।

दो मैच जब धौनी के नाबाद रहते नहीं जीती टीम इंडिया

एमएस धौनी 54 रन नाबाद बनाम पाकिस्तान साल 2013

एमएमस दौनी 42 रन नाबाद बनाम इंग्लैंड साल 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here