राकेश टिकैत का असदुद्दीन ओवैसी पर हमला, ओवैसी को बताया बीजेपी का ‘चाचाजान’

0
203

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 विधानसभा चुनाव होने वाला है। लेकिन अभी से नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। ‘अब्बा जान’ शब्द के बाद अब ‘चाचा जान’ चर्चा में है। बता दे कि, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ‘चाचा जान’ शब्द का इस्तेमाल किया है। टिकैत ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का ‘चाचा जान’ कहा है।

दरअसल, टिकैत बागपत में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान टिकैत ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला, और कहा कि, “बीजेपी के चाचा जान असदुद्दीन ओवैसी यूपी आ गए हैं। अगर ओवैसी बीजेपी को गाली भी देंगे, तब भी उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं होगा। क्योंकि बीजेपी और ओवैसी एक ही टीम है।”

गौरतलब है कि सीएम योगी ने इससे पहले अब्बा जान शब्द का इस्तेमाल किया था। बीते रविवार को कुशीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें राशन मिल रहा है और 2017 से पहले ये राशन उन्हें कहां से मिल रहा था? मुख्यमंत्री ने कहा था कि, ”क्योंकि तब ‘अब्बा जान’ कहे जाने वाले लोग राशन को खा जाते थे। कुशीनगर का राशन नेपाल और बांग्लादेश जाता था। आज अगर कोई गरीबों के राशन को हथियाने की कोशिश करेगा, तो वो निश्चित रूप से जेल चला जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here