एक्टर अक्षय कुमार स्टारर बेल बॉटम थिएटर में रिलीज़, लारा दत्ता को पहचानना हुआ मुश्किल

0
168

मुंबई: मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार जो रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक जासूसी थ्रिलर के दमदार किरदार को निभाते हुए नज़र आ रहे है। दरअसल इनका रोल एक रॉ एजेंट अंशुल मल्होत्रा का है जिसका कोड नाम बेल बॉटम दिया गया है। इस फिल्म में आपको एक्टर अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, लारा दत्ता और  हूमा कुरैशी भी नज़र आने वाली है। सभी ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है।

एक्ट्रेस लारा दत्ता तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखाई दे रही हैं। इस फिल्म में उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने शानदार तरीके से इंदिरा गांधी का रोल चित्रित किया है। जैसे ही इंदिरा यानी लारा दत्ता को इस पूरे मामले की जानकारी होती है, वैसे ही इसपर कार्रवाई चाहती हैं क्योंकि ये सात सालों में 5 वां विमान हाईजैक का मामला होता है।

बता दें, की इस रोल के लिए अक्षय कुमार ने लारा दत्ता का सुझाव दिया था। उनका मानना था की वो इस रोल के लिए सटीक रहेंगी। आदिल हुसैन फिल्म में इंदिरा गांधी के सलाहकार और रॉ के अधिकारी के तौर पर दिखाई देंगे। वो पूरा मामला समझाने से लेकर इस  गुप्त रोमांचकारी मिशन की तैयारी करते हैं। प्लान बनाने के बाद आगे जो होता है वो बड़ा रोमांचक है। फिल्म की कहानी रफ़्तार से आगे बढ़ती है, जो दर्शकों को बांधे रखती है।

इस फिल्म का पहला हिस्सा बहुत ही आसान संवादों, एक्शन और मारधाड़ जैसे दृष्यों से भरा हुआ है, जिससे ये फिल्म देखने काफी मज़ेदार और रोमांचक लगती है। फिल्म के प्लॉट की बात की जाए तो यह साल 1980 के दशक की सत्य घटना पर आधारित है, जिसमें हाईजैकिंग को अंजाम दिया गया था। बेल बॉटम’ कुछ राज्यों में 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है और हां, इसका उल्लेख करना जरूरी है क्योंकि अब तक ज्यादातर फिल्में ओटीटी पर ही रिलीज हो रही थीं। ऐसे में अक्षय कुमार की टीम का ये कदम एक तरह का गैंबल माना जा रहा है।

फिल्म ‘बेल बॉटम’ में अक्षय कुमार का किरदार ही असल मास्टरमाइंड है, जिसके ऊपर 4 आतंकियों को मात देने का जिम्मा है। रोमांचक कहानी के साथ ही फिल्म के गाने भी कमाल के हैं। फिल्म में वाणी कपूर, अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में हैं। वहीं हुमा कुरैशी भी कुछ ही सीन्स में नजर आती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here