आखिर क्यों मुस्लिम लड़की के टॉपर बनने से बंगाल में मचा बवाल

0
253

कोलकाता : गुरुवार को पश्चिम बंगाल बोर्ड के हायर सेकेंडरी के नतीजे घोषित किए गए। परीक्षा में मुर्शिदाबाद की एक मुस्लिम लड़की ने 500 में से 499 नंबर हासिल किए और टॉपर बनी। इसकी जानकारी देते हुए पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष महुआ दास ने कहा कि एक मुस्लिम लड़की ने 500 में से 499 नंबर हासिल किए हैं लेकिन वे उसका नाम नहीं लेंगे। अब बीजेपी ने इसे एक बड़ा मुद्दा बना दिया है।

मुस्लिम बनी टॉपरबीजेपी बोली– धर्म पर जोर क्यों

पश्चिम बंगाल बीजेपी ने सवाल खड़ा कर दिया है कि अगर कोई टॉपर बना है तो उसकी काबिलियत पर बात होनी चाहिए, लेकिन उसके धर्म पर क्यों जोर दिया जा रहा है। बीजेपी बंगाल महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष मालती राव रॉय ने ट्वीट कर ये मुद्दा उठाया है। वे लिखती हैं कि ये कभी नहीं पता था कि कोई सरकार किसी होनहार लड़की के धर्म पर इतना जोर देगी। होनहार बच्चों का कोई धर्म नहीं होता। उनकी पहचान तो मेहनत करना और अच्छे नतीजे लाना होता है। अब बीजेपी की तरफ से इस मुद्दे को जरूर उठाया गया है, लेकिन टीएमसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here