अलीगढ़ का नाम अब होगा हरिगढ़, जिला पंचायत में पास हुआ प्रस्ताव 

0
238

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का नाम बदलकर अब हरिगढ़ को लेकर एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है। मैनपुरी का नाम मयन ऋषि के नाम पर रखने का प्रस्ताव जिला पंचायत में पास किया गया है। इससे पहले इलाहाबाद को प्रयागराज बनाया गया था।

दरअसल, सत्ता बदलते ही नवगठित जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ किए जाने के प्रस्ताव को पास किया गया। सदन में मौजूद जिला पंचायत सदस्यों व जनप्रतिनिधियों ने इस पर अपनी सहमति जताई। अब प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

अब दूसरी बोर्ड बैठक जिला पंचायत परिसर के गोविंद वल्लभ पंत सभागार के किसान भवन में हुई। अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने सभी सदस्यों, ब्लाक प्रमुख, विधायकों से उनके सुझाव लिए। सदस्य केहरी सिंह और उमेश यादव ने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का सुझाव बताया। इसके अलावा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष को अपना ज्ञापन सौंपा था।

अभी तक जो प्रस्ताव पास किए गए है उनमें आकस्मिक व्यय नियमावली के तहत पांच हजार रुपये तक के व्यय की स्वीकृति का अधिकार जिला पंचायत अध्यक्ष को दिया गया।उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत निर्माण नियमावली 1984 के नियम 26 के तहत 10 हजार से अधिक लागत तक के निर्माण कार्य के ठेके स्वीकृत करने का अधिकार जिला पंचायत अध्यक्ष को दिया गया।

सभी सदस्यों की सहमति पर सदन ने प्रस्ताव को मंजूरी दी। वैसे तो बरौली विधायक दलवीर सिंह, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर चौधरी, भाजपा ब्रजक्षेत्र उपाध्यक्ष श्यौराज सिंह, प्रवीण राज सिंह, ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह, हरेन्द्र सिंह इस बैठक में मौजूद रहे। जिला पंचायत की अहम बोर्ड बैठक के सात प्रस्तावों पर मात्र तीन मिनट में ही मुहर लग गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here