बेक़ाबू ट्रक ने दो छात्रों को रौंदा एक कि मौत-: कैनविज टाइम्स

0
779

बेक़ाबू ट्रक ने दो छात्रों को रौंदा एक कि मौत-: कैनविज टाइम्स

रिपोर्टर: वहाब उद्दीन सिद्दीकी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकार बनते ही सरकार की तरफ़ से ओवर लोडिंग पर सख़्त क़दम उठाते हुए ओवर लोडिंग को सख़्ती से रोका गया था। किन्तु कुछ ही महीनों बाद ओवर लोडिंग फिर से चालू हो गयी राजधानी लखनऊ में आरटीओ की मिलीभगत से अवैध रूप से दौड़ रहे मौरंग बालू के ओवरलोड ट्रक आसानी से देखे जा सकते हैं। वहीं यह ओवर लोड ट्रक ग्रामीण क्षेत्रों में मौत का कारण भी बन रहे हैं। ओवरलोड अनियंत्रित ट्रक इटौंजा थाना क्षेत्र के कुंम्हरांवा से बाबागंज जाने वाले मार्ग पर अवैध रूप से चल रहे भारी वाहन की पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को कई बार लिखित शिकायत भी की है। जिसके बावजूद भी धड़ल्ले से चल रहे ओवरलोड वाहन राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला इटौंजा थाना क्षेत्र के कुम्हरांवा से बाबागंज रोड का सामने आया है जहां मौरंग से भरे अनियंत्रित ट्रक ने 2 छात्रों को रौंद दिया।

बताया जा रहा है घर से कॉलेज जा रहे एग्रीकल्चर स्नातक के 2 बाइक सवार छात्रों को एक बेक़ाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक छात्र दुबे पुरवा इटौंजा निवासी 22 वर्षीय मंजीत कुमार पुत्र कल्लू रावत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी तथा दूसरे छात्र सरैंया थाना बाराबंकी निवासी अमित कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिसको निजी अस्पताल में ग्रामीणों ने उपचार के लिए भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि यह दोनों चन्द्रभान डिग्री कॉलेज गए थे किन्तु अपना परिचय पत्र घर पर ही भूल गए थे जिसको लेने वापस घर आ रहे थे कि रास्ते मे यह घटना हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 100 के पुलिस कर्मियों ने छात्रों को देखना छोड़ कर ड्राइवर को सुरक्षित रखना ज़्यादा जरूरी समझा। जिसके बाद ग्रामीणों ने छात्र की डेड बॉडी को ट्रक के पास ही रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया और रोड जाम कर दिया।

जिसके बाद ही मौके पर दो थाने की पुलिस और बीकेटी सीओ बीनू सिंह पहुंची और साथ ही घटना स्थल पर परिजनों व ग्रामीणों को समझाया और आश्वासन दिया कि जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी तब जाकर ग्रामीण और परिजन ने पुलिस को डेड बॉडी छूने दी और पीएम कराने के लिए कहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हॉउस भेज कर ट्रक और ड्राइवर को अपनी हिरासत में ले लिया है। वहीं सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया की परिवार को ट्रांसपोर्ट भी मदद कर रहा है और शासन को भी इसकी रिपोर्ट भेज करके जो भी मदद हो सकेगी वो कराई जाएगी और ओवरलोड़ ट्रको पर नजर रखी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here