कांग्रेस ने बाबा साहब को वह सम्मान नहीं दिया जिसके वह हकदार थे

0
524

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि बाबा साहब को जो सम्मान मिलना चाहिए था, कांग्रेस ने उन्हें वह आदर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बाबासाहब के जीवन काल में कांग्रेस पार्टी जो तब मजबूती के साथ सत्ता में थी, उसने न तो बाबा साहब का यथोचित आदर किया और न ही उनको वह सम्मान दिया जो उन्हें मिलना चाहिए था। यह भी दुर्भाग्यपूर्ण ही रहा कि उनके निधन के चार दशक बाद उन्हें भारत रत्न दिया गया।

नड्डा ने मंगलवार को बाबा साहब की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हर भाजपा कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि कोरोना वायरस की इस महामारी के दौर में शारीरिक दूरी की मर्यादा का पालन करते हुए हम समाज के उस तबके को मदद पहुंचाएं जो बुनियादी सुविधाओं के अभाव में कष्ट में हैं। आज यदि हम अपने दायित्वों का निर्वहन इस परिस्थितिजन्य जरूरतों के अनुरूप करते हैं तो यह बाबासाहब के प्रति हमारी सर्वोत्तम श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने कहा कि बाबासाहब ने भावी भारत के लिए जिन कार्यों को पूरा करने का स्वप्न देखा था, उन सबको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है। आज भी मोदी सरकार बाबासाहब के बताये रास्ते पर चलते हुए सर्व-समाज के कल्याण के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की पंचनिष्ठा के सिद्धांतों में समतामूलक एवं शोषण मुक्त समाज की परिकल्पना है और मोदी सरकार जबसे सत्ता में आई है तब से उसने अपनी नीतियों, कार्यों और योजनाओं के माध्यम से इसके लिए काम किया है।

नड्डा ने कहा कि संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में समता, समानता, बंधुत्व एवं मानवता आधारित भारतीय संविधान के निर्माण में उनकी प्रभावी भूमिका रही। महिलाओं की समाज में समानता तथा उनके गरिमापूर्ण जीवन मूल्यों की स्थापना के लिए लड़ते हुए बाबासाहब अंबेडकर ने कानून मंत्री से इस्तीफा तक दे दिया था।

नड्डा ने कहा कि बाबासाहब से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ बना कर मोदी सरकार ने यह सिद्ध कर दिया है कि बाबासाहब के प्रति हमारा दृष्टिकोण, उनकी प्रेरणा को प्राप्त कर समाज के वंचित, शोषित तथा पिछड़ों के स्तर को उठाना है। हमारे लिए बाबासाहब आदर्श हैं और रहेंगे। हम सदैव बाबासाहब अंबेडकर जी के बताये रास्ते पर चलते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here