ब्रेकिंगः सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का परिणाम, 99.37% छात्र पास

0
138

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को बारहवीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा की। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर 12वीं का परिणाम जारी किया। इस साल कोरोना वायरस की वजह से बोर्ड ने बारहवीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। जिसके कारण बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के जरिए जारी किया है। इस बार 12वीं में 99.37% छात्र पास हुए हैं। CBSE Board 12th Result 2021 में इस साल छात्राओं का पास प्रतिशत 99.67% और वहीं छात्रों का 99.13% पास प्रत‍िशत रहा। दिल्ली रीजन में इस साल 99.84% छात्र पास हुए हैं। विद्यार्थी अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के जरिए बारहवीं का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा रिजल्ट जानने के लिये सन्मार्ग के कॉन्टैक्ट नंबर 033-71015041 अथवा 033-71015042 पर संपर्क करें।

ऐसे चेक करें सीबीएसई का 12वीं का रिजल्ट
पहला चरण: सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
दूसरा चरण: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in है।
तीसरा चरण: यहां होम पेज पर आपको 12वीं के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
चौथा चरण: जिस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा।
पांचवा चरण: जहां आपको अपनी एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
छठा चरण:  इसके बाद आपका 12वीं का रिजल्ट खुल जाएगा।
सांतवां चरण:  जिसे आप डाउनलोड कर सकेंगे और प्रिंट ले सकेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here