ऊंची इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान

0
1539

ऊंची इमारत में फंसे लोग

 

कैनविज टाइम्स ब्यूरो -नवनीत दीक्षित / मोनू सिंह

बंथरा ,लखनऊ । इलाके के नूर नगर भदरसा स्थित एसडीआरएम के जवानों द्वारा रूप रेस्क्यू का सफल प्रदर्शन किया गया। इसमें जवानों द्वारा रस्सी, फुल बॉडी, हार्नेस व अन्य उपकरणों के माध्यम से 3 मंजिला इमारत में फंसे व्यक्तियों व बच्चों को सकुशल बाहर निकाला गया। बताते चलें कि एसडीआरएफ रूप रेस्क्यू की यह टीम भूकंप और आग प्रभावित इमारत में फंसे व्यक्तियों को निकालने के साथ-साथ दुर्गम पहाड़ियों में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बचाने में भी सक्षम है। रेस्क्यू के दौरान होने वाली दिक्कतों को समझने, जवानों के जोखिम का एहसास करने अन्य कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए बल के मुखिया सेनानायक आईपीएस डॉ सतीश कुमार 3 मंजिला इमारत से रस्सी के सहारे नीचे उतरे। इस दौरान एएसपी सर्वानंद सिंह यादव, डीएसपी आत्मप्रकाश यादव, डीएसपी प्रशिक्षण प्रभारी सोभनाथ यादव मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here