सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई दौरा

0
223

इटावा : इटावा सीएम योगी आदित्यनाथ इटावा पहुंचकर जनपद में बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करने के बाद इटावा पुलिस लाइन पहुंचे पुलिस लाइन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पीड़ितों से मुलाकात कर राहत सामग्री का वितरण करने के बाद जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से दौरे को लेकर ब्रीफिंग की इटावा के चकरनगर और बढ़पुरा ब्लॉक से 130 बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बाटने का था कार्यक्रम

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि राजस्थान में भारी बारिश के कारण चम्बल नदी में कोटा बांध से काफी बड़ी मात्रा में जल छोड़े जाने से इटावा औरैया समेत कई जनपद प्रभावित हुए है। उन्होंने बताया कि जनपद में चकरनगर और सदर तहसील क्षेत्र के अस्सी से ज्यादा गांव में बाढ़ जैसे हालात  हो गए है। प्रशासन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया गया है इटावा में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही के द्वारा निरीक्षण किया गया है आज स्वयम मेरे द्वारा इलाको का निरीक्षण किया गया है। अब नदियों का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है।प्रशासन के द्वारा बाढ़ राहत शिविर बनाये गए है राहत शिविर में रह रहे लोगो को समय पर भोजन और अन्य राहत सामग्री उपलब्ध करवायी जा रही है। एसडी आरएफ समेत प्रशासनिक अधिकारियो के द्वारा राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। स्थिति अब नियंत्रण में है धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। प्रशासन को आज की समीक्षा बैठक में और बेहतर करने के दिशा निर्देश दिए गए है।

 मौसम के चलते कार्यक्रम में हुआ था फेरबदल पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाढ़ प्रभावित इलाके चकरनगर में जाना था लेकिन लगातार हो रही सुबह से बारिश के चलते मुख्यमंत्री सीधे इटावा पुलिस लाइन में उतरे जहां पर बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राहत सामग्री देने के बाद जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों से बैठक की एवं मीडिया से वीपिंग करने के बाद पुलिस लाइन से ही लखनऊ के लिए हुए रवाना

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here