यूपी चुनाव में 40% टिकट महिलाओं को देगी कांग्रेस

0
152

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी। इसका ऐलान लखनऊ में मंगलवार को पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने किया। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नारा है ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने आवेदन पत्र मांगे हुए हैं। अगले महीने की 15 तारीख तक आवेदन खुला रहेगा। 40 फीसदी टिकट देने के सवाल पर प्रियंका ने कहा कि मेरा बस चलता तो मैं 50 प्रतिशत टिकट दे देती। यूपी में आरक्षण बढ़ेगा तो देश भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि 40 फीसदी टिकट का फैसला उन्नाव की उस लड़की के लिए यह निर्णय है जिसको जलाया गया मारा गया। यह निर्णय हाथरस की उस लड़की के लिए है जिसे न्याय नहीं मिला। लखीमपुर में एक लड़की मिली उसने बोला प्रधानमंत्री बनना चाहती उसके लिए है ये निर्णय। यह निर्णय सोनभद्र में उस महिला के लिए है जिसका नाम किस्मत है, जिसने अपने लोगों के लिए आवाज उठाई। यह यूपी की हर एक महिला के लिए है जो यूपी के आगे बढ़ाना चाहती है। सरकार को घेरते हुए प्रियंका ने कहा कि आज सत्ता के नाम पर ये है कि आप खुलेआम पब्लिक को कुचल सकते हैं। आज नफरत का बोलबाला है। महिलाएं इसे बदल सकती हैं। राजनीति में आप मुझसे कंधा से कंधा मिलाओ। मैं मीडिया की लड़किया को देखती हूं, जब सीतापुर में मुझे महिला पुलिसकर्मियों ने घेर लिया और मुझे सीतापुर के PAC में ले गए तो ये निर्णय उनके लिए भी है। देश को धर्म की राजनीति से निकलना है और आगे ले जाना है। महिलाओं को खुद ये काम करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here