तिहाड़ जेल में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, एक सप्ताह में पांच गुना हुई संक्रमितों की संख्या

0
225
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से तिहाड़ जेल भी अछूता है। महज एक सप्ताह के भीतर जेल में कोरोना संक्रमण के मामले पांच गुना हो गए हैं। संक्रमित लोगों में कैदियों के अलावा जेल कर्मचारी व डॉक्टर भी शामिल हैं। 12 अप्रैल तक जेल में कोरोना संक्रमण के 59 मामले सक्रिय मिले।
जानकारी के अनुसार, तिहाड़ जेल में कोरोना के मामले बीते मार्च माह के अंत तक घटकर सामान्य हो गये थे, लेकिन बीते एक सप्ताह के दौरान आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 2 अप्रैल को जेल से दिए गए आंकड़ों में बताया गया था कि जेल में उस दिन कुल 10 कैदी संक्रमित हुए थे। बीते पांच अप्रैल तक जेल में संक्रमित कैदियों की संख्या केवल 11 थी। लेकिन इसके बाद संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। 12 अप्रैल तक जेल में संक्रमित कैदियों और कर्मचारियों की संख्या 59 हो गई है। इनमें छह जेल कर्मचारी और एक डॉक्टर भी शामिल हैं।
जेल प्रशासन ने उठाये कदम
जेल प्रशासन का कहना है कि वह कैदियों के बीच कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं। जेल में क्षमता से लगभग दोगुनी संख्या में कैदी मौजूद हैं। इसके बावजूद उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखने का पूरा प्रयास किया जाता है। जेल में परिजनों, रिश्तेदार और दोस्तों से कैदियों की होने वाली मुलाकात पर भी रोक लगाई जा चुकी है, इन सबके बावजूद कोरोना संक्रमण के मामले जेल में बढ़ रहे हैं। जेल प्रशासन अपनी तरफ से सभी सुरक्षा गाइडलाइन्स का पालन कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here