केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, बीते 24 घंटों में 44,658 नए कोरोना केस, 496 की मौत

0
228

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटों में 44,658 नए कोरोना केस आए और 496 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इससे पहले दिन 46,164 कोरोना मामले आए थे। वहीं 24 घंटे में 32,988 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 11,174 एक्टिव केस बढ़ गए।

देशभर में कोरोना मामले बढ़ने का मुख्य कारण केरल है। बीते दिन केरल में सबसे ज्यादा 30,007 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 39.13 लाख हो गई है। जबकि 162 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,134 पर पहुंच गई है। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मामलों की संख्या 30 हजार से अधिक रही है।

61.22 करोड़ से ज्यादा लगे कोरोना टीका

भारत में अभी तक 3 करोड़ 18 लाख लोग कोरोना को मात देकर सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। हालांकि, तीन करोड़ 26 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 4 लाख 36 हजार संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। देश भर में अब तक 61.22 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। बीते 24 घंटों में 79.48 लाख अलग-अलग टीकों की खुराक लगाई जा चुकी हैं।

भारत में कोरोना के कुल मामले

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए- 44,658
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए-32,988
बीते 24 घंटे में कुल मौतें-496
बीते 24 घंटों में कोरोना टीका- 79.48 लाख
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या-  3. 44 लाख
अब तक कुल संक्रमित हुए लोग- 3.26 करोड़
अब तक ठीक हुए- 3.18 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4.36 लाख
अब तक कुल कोरोना टीका- 61.22 करोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here