विश्व कप से बाहर होकर पाकिस्तान की टीम पहुंची घर, एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों के साथ हुआ कुछ ऐसा

0
283

ICC cricket World Cup 2019: पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल की होड़ से बड़े ही नाटकीय अंदाज में बाहर हुई। इस टीम के साथ शायद इस विश्व कप में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव देखा गया। भारत से मिली हार से लेकर लगातार तीन जीत और फिर सेमीफाइनल की होड़ से बाहर होने पर सोशल मीडिया पर इस टीम की खूब फजीहत हुई। पाकिस्तान क्रिकेट फैंस ने टीम को सोशल मीडिया पर जमकर कोसा और अंदाजा लगाया जा रहा था कि अगर ये टीम स्वदेश लौटेगी तो खिलाड़ियों को साथ कुछ अनहोनी ना हो जाए पर ऐसा कुछ हुआ नहीं।

रविवार सुबह सरफराज की अगुआई वाली पाक टीम कराची एयरपोर्ट पहुंची और यहां पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। खिलाड़ियों के आने पर किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो और कोई विरोध-प्रदर्शन भी ना होने पाए इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबंद थी। खिलाड़ियों को पूरी सुरक्षा के साथ उनके घर तक पहुंचाया गया। इस विश्व कप में पाकिस्तान ने नौ में से पांच मैच जीते, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वो सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी।

पाकिस्तान पहुंचने के बाद टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि शुरुआत हार के बाद हमने अपने रन रेट को सुधारने की पूरी कोशिश की, लेकिन पिच से हमें कुछ भी मदद नहीं मिल पाई। हमें भी विश्व कप से बाहर होने का उतना ही दुख है जितना कि पूरे देश को है। कोई भी टूर्नामेंट में हारने के लिए नहीं जाता है। सरफराज ने कहा कि शुरुआत पांच मुकाबले हमारे लिए अच्छे नहीं रहे। पहले मैच के बाद हमने जीत की लय पकड़ी पर श्रीलंका के खिलाफ बारिश की वजह से नहीं खेल पाए और फिर भारत व ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गए। खराब प्रदर्शन के बाद हमने आपस में बात की और फिर अगले चार मैचों में हमने अच्छा खेल दिखाया। एक कप्तान के तौर पर मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूं।

सरफराज ने कहा कि टीम में युवा खिलाड़ी मौजूद हैं और वो टीम को अगले लेवल पर ले जा सकते हैं। शोएब मलिक के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें फेयरवेल मैच मिलना चाहिए था। हालांकि उन्हें टीम की तरफ से फेयरवेल दिया गया था और हमारी दुआएं उनके साथ हैं। अपनी कप्तानी पर उन्होंने कहा कि इस पर बोर्ड ही फैसला करेगा कि वो कप्तान बने रहेंगे या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here