परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने माल्यार्पण कर मनाया महाराणा प्रताप जयंती

0
141

परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने माल्यार्पण कर मनाया महाराणा प्रताप जयंती

 

अर्पित सिंह

पीढ़ियों तक प्रेरणा देगा महाराणा प्रताप का संघर्ष

आज 9 मई 2022 यह दिन मुगलों को अपनी ताकत का लोहा मनवाने वाले हिंदुत्व के पुरोधा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जन्म जयंती के नाम से जाना जाता है।
आज उनकी जन्म जयंती के अवसर पर सीतापुर महाराणा प्रताप पार्क में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसका आयोजन सीतापुर क्षत्रिय समाज के जिला उपाध्यक्ष दीपेन्द्र भदौरिया व धीरेंद्र चौहान द्वारा आयोजित किया गया,
जिसमें भाजपा सरकार के परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह पहुंचे जिन्होंने ने सर्वप्रथम महाराणा प्रताप के श्री चरणों में नमन करते हुए उनको माला पहना कर उनके चरणों को छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
उसके बाद भामाशाह जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर दोनों को लड्डू का भोग लगाया साथ ही भारत माता की जय महाराणा प्रताप अमर रहे के गगन भेदी नारों के साथ उद्बोधन हुआ ।वही कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उपाध्यक्ष दीपेंद्र भदौरिया ने कहा कि महाराणा प्रताप ऐसे प्रथम स्वाधीनता के नायक थे जिन्होंने अपने जीवन में संघर्षों से भावी पीढ़ियों को यह प्रेरणा प्रदान किया कि लाख कांटों के बावजूद अपने देश की रक्षा एवं संप्रभुता और स्वतंत्रता प्रिय महाराणा प्रताप ने अपनी मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन में संघर्ष का मार्ग अपनाया। वही कार्यक्रम में करणी सेना जिला अध्यक्ष मनोज सिंह के द्वारा बताया गया कि महाराणा प्रताप के द्वारा आदिवासी जातियों, लोहार बढ़िया कोल, भील, किरात,गौड़ जातियों ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए महाराणा प्रताप की मदद की थी सैन्य संचालन में धन की कमी आड़े न आए इसलिए महाराणा प्रताप के मंत्री रहे भामाशाह ने अपने जीवन भर की कमाई महाराणा प्रताप के सैन्य संचालन में भेंट कर दी थी जिसे इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता इसलिए जब भी महाराणा प्रताप का नाम लिया जाए तो 7 भामाशाह का नाम भी उसी श्रद्धा के साथ याद किया जाता है
इस अवसर पर जिले के तमाम नेता समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार वह आम जनमानस के लोग उपस्थित रहे।
इस पुण्य अवसर पर सीतापुर क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष श्याम पाल सिंह दीपेन्द्र भदौरिया, धीरेंद्र प्रताप सिंह चौहान टी.पी. सिंह,अनिल सिंह पाताबोझ,दीपक सिंह जलालपुर, अवनेंद्र विक्रम सिंह ,अमन विक्रम सिंह,भाजपा नेत्री जया सिंह,एडवोकेट अभय प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार पंकज सिंह गौर, भाजपा जिला मंत्री जया सिंह, अंशुल सिंह,प्रणीत सिंह,ब्रजेन्द्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख अमरेंद्र सिंह, प्रधान भानु सिंह उमरिया,सचिन सिंह, जिला पंचायत सदस्य मनोज तिवारी, रामानंद तिवारी रोहित शुक्ला आज सैकड़ों समाज सेवी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here