गेहूं क्रय केन्द्रों पर मानकों के अनुरूप उपलब्ध करायी जायें समस्त व्यवस्थाएं-जिलाधिकारी

0
269

*गेहूं क्रय केन्द्रों पर मानकों के अनुरूप उपलब्ध करायी जायें समस्त व्यवस्थाएं-जिलाधिकारी*

👉🏻 *गेहूं खरीद के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने दिये निर्देश।*
👉🏻 *लम्बित सत्यापन तत्काल किये जाने के भी दिये निर्देश।*

 

नवनीत दीक्षित

सीतापुर दिनांक 07 अप्रैल 2021 (सू0वि0) जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को गेहूं क्रय के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पंजीकरण एवं क्रय की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि क्रय केन्द्रों पर मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त की जायें, जिससे किसानों को कोई समस्या न हो। उन्होंने लम्बित सत्यापन तत्काल कराये जाने के भी निर्देश दिये।

बैठक के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में गेंहूँ खरीद वर्ष 2021-22 हेतु कुल 6 एजेन्सियों के 162 क्रय केन्द्र खोले गये है। रविवार एवं राजपत्रित अवकाश के दिनों को छोड़कर सभी क्रय केन्द्र सुबह 9 बजे से 6 बजे तक सक्रिय है। शासन की मंशानुसार कृषकों की सुविधा हेतु मण्डी परिसर स्थिति गेहूँ क्रय केन्द्रों को छोड़कर जनपद के सभी गेहूँ क्रय केन्द्र नजदीकी राजस्व ग्रामों से सम्बद्ध करा दिये गये है। कृषक अपना रजिस्ट्रेशन खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल  www.fcs.up.gov.in पर कराकर तुरन्त अपने नजदीकी गेंहूँ क्रय केन्द्र पर ऑनलाइन टोकन जनरेट करा लें जिससे क्रय केन्द्रों पर होने वाली किसी भी असुविधा से बच सके। टोकन जनरेट करने के बाद यदि किसी किसान को गेंहूँ विक्रय में कोई असुविधा होती है तो तत्काल अपने क्षेत्र के उपजिलाधिकारी अथवा जिला खाद्य विपणन अधिकारी सीतापुर के कन्ट्रोल रूम नम्बर-05862-356031 या सी०यू०जी नम्बर-7839565139 पर बात कर समस्या का समाधान पा सकते है। उन्होंने बताया कि किसान भाई न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करने हेतु तत्काल पंजीकरण कराकर ऑनलाइन टोकन प्राप्त कर सकते हैं।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अरविन्द दुबे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here