चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक… तीन महीने में बनाए 10 हजार वोटर आईडी

0
137

सहारनपुर  : चुनाव आयोग (ECI) की वेबसाइट हैक करने के आरोपी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी से पहले आरोपी ने 10 हजार से अधिक मतदाताओं के फर्जी वोटर आईडी बनाए थे। सहारनपुर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. सहारनपुर के एसएसपी एस चेनप्पा ने कहा कि आरोपी बिपुल सैनी ने नकुड़ इलाके में अपनी कंप्यूटर की दुकान से सनसनीखेज हैकिंग को अंजाम दिया.

 पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी सैनी उसी पासवर्ड से चुनाव आयोग की वेबसाइट पर लॉग इन करता था, जिसका इस्तेमाल आयोग के अधिकारी करते थे। आयोग को कुछ गड़बड़ी का संदेह है और जांच एजेंसी को सूचित करता है। एजेंसियों की जांच के दौरान सैनी शक के घेरे में आया और उसने सहारनपुर पुलिस को सैनी की जानकारी दी.

 एसएसपी चेनप्पा ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान सैनी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के हरदर निवासी अरमान मलिक के निर्देशन में काम कर रहा था और तीन महीने में दस हजार से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड बनवा चुका था. साइबर सेल और सहारनपुर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गुरुवार को सैनी को गिरफ्तार किया.

 सहारनपुर एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान सैनी के बैंक खाते में 1 लाख रुपये मिले, जिसके बाद खाते से होने वाले लेन-देन को तत्काल रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि सैनी के खाते में पैसे के स्रोत की जांच की जाएगी।

 पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में सैनी ने बताया कि उन्हें पहचान पत्र के बदले 100 से 200 रुपये मिले. पुलिस ने उसके घर से दो कंप्यूटर भी बरामद किए हैं। जांच एजेंसी उसे अदालत में पेश करेगी और उसकी न्यायिक हिरासत के लिए आवेदन करेगी। एसएसपी ने बताया कि सैनी के पिता किसान थे। सैनी ने सहारनपुर जिले के एक कॉलेज से बीसीए किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here